Advertisement
गया : ऐतिहासिक होगा महासम्मेलन : कमलेश
दलित, महादलित टाेले में लोगों को दें न्याेता गया : जदयू युवा प्रकाेष्ठ की बैठक शनिवार काे आशा सिंह माेड़ के पास युवा जदयू के जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा के आवास पर हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष ने जिला कमेटी के पदाधिकारियाें से कहा कि 31 अक्तूबर काे गांधी मैदान में आयाेजित हाेनेवाले दलित, महादलित महासम्मेलन काे […]
दलित, महादलित टाेले में लोगों को दें न्याेता
गया : जदयू युवा प्रकाेष्ठ की बैठक शनिवार काे आशा सिंह माेड़ के पास युवा जदयू के जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा के आवास पर हुई. बैठक में जिलाध्यक्ष ने जिला कमेटी के पदाधिकारियाें से कहा कि 31 अक्तूबर काे गांधी मैदान में आयाेजित हाेनेवाले दलित, महादलित महासम्मेलन काे सफल बनाने की पुरजाेर तैयारी की जा रही है. सभी कार्यकर्ता इसके लिए एकजुट हाेकर दलित, महादलित टाेलाें व मुहल्लाें में जाकर घर-घर संपर्क तेज कर दें, उन्हें महासम्मेलन में आने के लिए आमंत्रित करें. उन्हें नीतीश सरकार में मिलने वाले लाभ व कल्याणकारी याेजनाआें की जानकारी दें. उन्हाेंने कहा कि यह महासम्मेलन ऐतिहासिक हाेगा. सभी प्रखंडाें में दाे सदस्याें की युवा जदयू के जिले के पदाधिकारियाें की टीम बनायी गयी है.
बैठक में युवा जदयू के जिला महासचिव धनंजय शर्मा, प्रवक्ता राजेश कुमार, कार्यालय प्रभारी अजीत शर्मा, उपाध्यक्ष पवन सिंंह, शंभु सिंह, गिरिजेश शर्मा, रामवरण प्रसाद, महासचिव राघवेंद्र शर्मा, नंदकिशाेर, शिव प्रसाद, विशाल कुमार, सुशांत सिंह उर्फ लाल बाबू, काेषाध्यक्ष प्रह्लाद कुमार, विनाेद यादव, विनय कुमार, शानु कुमार, रवि कुमार समेत अन्य माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement