22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : दहशत फैलाने को चलायी गोली, बाप-बेटा गिरफ्तार

घर से पुलिस ने बरामद किया पिस्तौल, कारतूस, खोखा, गांजा व मोबाइल गया : विष्णुपद थाना क्षेत्र के देवघाट गुरुद्वारा के पास गुरुवार को अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाप-बेटे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है. स्थानीय […]

घर से पुलिस ने बरामद किया पिस्तौल, कारतूस, खोखा, गांजा व मोबाइल
गया : विष्णुपद थाना क्षेत्र के देवघाट गुरुद्वारा के पास गुरुवार को अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाप-बेटे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि गोली चलने की आवाज पर आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी विष्णुपद थाने को दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशे में धुत संतोष सिंह व उसके पिता राजधारी सिंह को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक कट्टा, चार कारतूस, खोखा, ढाई किलो गांजा, मोबाइल व एक तलवार मिली है. संतोष सिंह को पुलिस ने पकड़ कर मेडिकल जांच कराया जहां से शराब पीने की पुष्टि हुई .
बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर में पांडे राय व संतोष सिंह में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इस बीच गोली भी चली. पुलिस जब तक पहुंचती पांडे राय वहां से भाग निकला था. संतोष सिंह के घर जाकर पुलिस ने तलाशी ली, तो वहां से लोडेड पिस्टल, कारतूस, गांजा व खोखा के साथ मोबाइल भी बरामद किया गया. इस संबंध में विष्णुपद थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि दोनों बाप-बेटे को मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.
इधर शनिवार की सुबह दशहरा घूम कर लौट रहे कुछ युवकों से रामसागर तालाब के पास मारपीट कर छिन-छोर करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में विष्णुपद थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. मारपीट में घायल युवकों को इलाज के जेपीएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें