बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जा रही बीएड नियमित सत्र (2013-14) व डिस्टेंस मोड सत्र (2012-14) की परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग कई छात्रों ने एमयू के परीक्षा नियंत्रक से की है.
छात्रों का कहना है कि बीएड परीक्षा की तिथि 16 से 23 जून तय की गयी है. लेकिन, इस बीच शिक्षा विभाग ने शिक्षक नियोजन कैंप की भी निर्धारित कर दी है.
इसके तहत विभिन्न जिलों में 14 जून से 30 जून तक अलग-अलग तिथियों पर नियोजन कैंप लगेगा. इस कारण शिक्षक अभ्यर्थियों के समक्ष समस्या खड़ी हो गयी है. ऐसे में छात्रहित का ध्यान रखते हुए बीएड परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जाये. मांग करनेवाले छात्रों में एएम कॉलेज, गया के अभय कुमार विद्यार्थी, अमितेश कुमार, मोहम्मद फैयाज अहमद, राजेश कुमार, दिनेश प्रसाद व विनोद कुमार आदि शामिल हैं.