22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपीएफ जवान से दो लाख छीने, सीसीटीवी में कैद हुई अपराधियों की करतूत, जांच में जुटी पुलिस

गया : जिला स्कूल पूर्वी गेट के पास शुक्रवार को बाइक सवार अपराधी दो लाख रुपये की छिनतई कर भाग निकले. पीड़ित व्यक्ति हल्ला करते हुए अपराधी का पीछा करता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. छिनतई की घटना सीआरपीएफ के जवान के साथ होने की बात सामने आयी है. जानकारी के अनुसार, […]

गया : जिला स्कूल पूर्वी गेट के पास शुक्रवार को बाइक सवार अपराधी दो लाख रुपये की छिनतई कर भाग निकले. पीड़ित व्यक्ति हल्ला करते हुए अपराधी का पीछा करता रहा, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. छिनतई की घटना सीआरपीएफ के जवान के साथ होने की बात सामने आयी है.
जानकारी के अनुसार, शाम चार बजे एसबीआई मेन ब्रांच से चार लाख रुपये निकाल कर टनकुप्पा के रहनेवाले देवकी यादव के बेटे सह सीआरपीएफ जवान सुरेश यादव अपने दोस्त पंकज कुमार के साथ जमीन के लिए एडवांस देने बाइक से जा रहे थे. उन्होंने दो लाख रुपये को बैग में रखा और एक-एक लाख रुपये दोनों दोस्त अपने पैकेट में रख लिये. बैग में बैंक का चेकबुक व जमीन का एग्रीमेंट पेपर भी था. जिला स्कूल पूर्वी गेट के पास पहुंचते ही पीछे से पल्सर पर आये अपराधी बैग छिन कर भाग निकले. घटना के बाद पीड़ित ने बाइक से हल्ला करते हुए पीछा भी किया. लेकिन, पीरमंसूसर रोड व पीछे रमना रोड मोड़ के पास पुलिस कैंप होने के बावजूद अपराधी भागने में सफल रहे. कई जगहों पर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में अपराधी की करतूत कैद हो गयी है.
लेकिन, अपराधियों ने घटना को अंजाम देते वक्त हेलमेट पहन रखा था. इसके कारण चेहरा स्पष्ट नहीं हो रहा है. इस संबंध में सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
यह कहना है पीड़ित का : पीड़ित सुरेश यादव ने बताया कि छिनतई के बाद हल्ला करते हुए बहुत दूर तक अपराधियों का पीछा किया. पीछा करते समय हल्ला करते रहा और दो जगहों पर पुलिस कैंप व सड़क पर लोगों की आवाजाही के बाद भी किसी ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया. कुछ लोग अगर साथ देते, तो अपराधी को आसानी से पकड़ लिया जाता. उन्होंने बताया कि अपराधी जेनिथ स्टूडियो की गली में घुस गये, जिसके बाद उनका कुछ पता नहीं चल सका.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी : एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि जिला स्कूल पूर्वी गेट के रोड में सीआरपीएफ के एक जवान से दो लाख की छिनतई की गयी है. घटना के बारे में जानकारी के अनुसार लग रहा है कि कोढ़ा गिरोह के सदस्यों ने वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना कई गिरोह द्वारा की जाती है.
इस पर भी पुलिस जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में कुछ साक्ष्य हाथ लगे हैं. इसके आधार पर अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें