Advertisement
श्री बाबू को जानें युवा, वह व्यक्ति नहीं, संस्थान थे ”
गया : आगामी 25 अक्तूबर को पटना में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री कृष्ण सिंह उर्फ श्री बाबू की 131 वीं जयंती समारोह सह कृषक समागम का आयोजन होना है. कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सह पूर्व विधान पार्षद विवेक ठाकुर ने पूरे बिहार के युवाओं से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की […]
गया : आगामी 25 अक्तूबर को पटना में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री कृष्ण सिंह उर्फ श्री बाबू की 131 वीं जयंती समारोह सह कृषक समागम का आयोजन होना है. कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सह पूर्व विधान पार्षद विवेक ठाकुर ने पूरे बिहार के युवाओं से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है. सोमवार को सर्किट हाउस में उन्होंने उक्त कार्यक्रम के संबंध में प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रामदास अाठवले समेत देश व राज्य के कई नेता शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में श्री बाबू के जीवन से जुड़ी जानकारियों की एक किताब का भी विमोचन होगा.
श्री ठाकुर ने जिले के युवाओं से भी उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर के युवाओं को जानकारी होनी चाहिए कि क्यों श्री बाबू को देश का सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री कहा गया, क्यों उन्हें एक बेहतर प्रशासक भी कहा गया. श्री बाबू केवल एक व्यक्ति नहीं थे, संस्था थे. ऐसी संस्था जहां बेहतर इंसान और राजनेता बनने की सीख मिलती थी. श्री ठाकुर ने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में जहां युवा भटक रहे हैं, उस वक्त में श्री बाबू को जानना व पढ़ना उनके लिए बहुत जरूरी है.
इन सभी विषयों को लेकर ही पटना में कार्यक्रम का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से श्री बाबू, फणीश्वर नाथ रेणु व रामधारी सिंह दिनकर को भारत रत्न दिये जाने की मांग की जायेगी. श्री बाबू के बिना राजनीति, फणीश्वर नाथ रेणु के बिना साहित्य और रामधारी सिंह दिनकर के बिना कविता आगे नहीं बढ़ सकती, तो फिर आज किसी भी सरकार ने इन महापुरुषों के नाम भारत रत्न के लिए क्यों प्रस्तावित नहीं किये. यह बड़ा सवाल है. कार्यक्रम में इस विषय पर भी बात होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement