Advertisement
गया : विष्ष्णुपद मंदिर के गर्भगृह व साेलह वेदी के पास चढ़़ाये गये पिंड को हमेशा हटवाते रहें
गया : पितृपक्ष मेला महासंगम में व्यवस्था का जायजा लेकर तीर्थायत्रियाें की राय जानने के लिए शनिवार की सुबह डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा मेला क्षेत्र में निकले. वे विष्णुपद मंदिर, देवघाट, अक्षयवट, ब्रह्मसत व गया रेलवे स्टेशन कैंपस में व्यवस्था का हाल जानने पहुंचे. विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह व साेलह वेदी में […]
गया : पितृपक्ष मेला महासंगम में व्यवस्था का जायजा लेकर तीर्थायत्रियाें की राय जानने के लिए शनिवार की सुबह डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा मेला क्षेत्र में निकले. वे विष्णुपद मंदिर, देवघाट, अक्षयवट, ब्रह्मसत व गया रेलवे स्टेशन कैंपस में व्यवस्था का हाल जानने पहुंचे.
विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह व साेलह वेदी में पहुंचे ताे पाया कि काफी फिसलन जैसी स्थिति है. इससे तीर्थयात्रियाें के हमेशा गिरने का भय बना रहता है. दाेनाें अधिकिरयाें ने वहां के व्यवस्थापक को लगातार पानी के फव्वारा से फर्श की धुलाई कराते रहने व वाइपर से पानी को साफ करवाते रहने का निर्देश दिया. गर्भगृह में चढ़ाये गये पिंड को लगातार हटवाते रहने का भी निर्देश नगर आयुक्त ईश्वर चंद्र शर्मा को दिया.
ई-रिक्शा काे मंदिर कैंपस तक आने देने की तीर्थयात्री ने रखी मांग : डीएम ने मंदिर के बाहर लगे शुद्ध पेयजल के लिए लगाये गये वाटर प्यूरिफायर के पास गिर रहे पानी से भींगे फर्श को देख कर वहां पर पोंछा लगवाने का निर्देश दिया. इसके बाद दाेनाें अधिकारी अन्य अधिकारियाें की टीम के साथ देवघाट पहुंचे. तीर्थयात्रियों की स्थिति के बारे में पूछताछ कर जानकारी ली. देवघाट के उत्तरी छोर पर बनाये गये नये पंडाल का भी अवलोकन किया.
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य शिविर, पेयजल व नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया. नियंत्रण कक्ष में बैठी दिल्ली निवासी प्रेमलता गुप्ता व देवघाट पर आेडीशा से आये तीर्थयात्री हरीशचंद्र बेहरा से की गयी व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लिया. दोनों ने प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था की सराहना की. प्रेमलता गुप्ता ने बताया कि ई-रिक्शा काे विष्णुपद मंदिर तक आने दिये जाने से यात्रियाें काे सुविधा हाेती. बुजुर्ग, लाचार तीर्थयात्रियाें काे पैदल चलने में काफी परेशानी हाेती है.
रास्ते, पिंडवेदी व सराेवराें पर गंदगी देख जतायी नाराजगी
यहां के बाद वे सूर्यकुंड पहुंचे. वहां पीएचईडी के द्वारा लगाये गये मोटरपंप का अवलोकन किया. तालाब में गंदे पानी काे देख उसे साफ करने के बारे में जानकारी ली. सूर्यकुंड घाट पर पीने के पानी का इंतजाम कराने काे कहा. संवास सदन समिति में स्थापित नियंत्रण कक्ष सह कॉल सेंटर का भी जायजा लिया. किस-किस तरह के कॉल आ रहे हैं, उनका जवाब व निराकरण कैसे कर रहे हैं, इस बारे में वहां प्रतिनियुक्त कर्मचारियाें से बातें कीं. यहां के बाद वे ब्रह्मसत तालाब गये, उक्त स्थल पर व रास्ते में गंदगी देख नगर आयुक्त से नाराजगी जतायी.
इसके बाद डीएम व एसएसपी ने रुक्मिणी सराेवर व अक्षयवट में व्यवस्था का हाल जाना. इस अवसर पर डीडीसी किशोरी चौधरी, नगर आयुक्त ईश्वर चंद्र शर्मा, सिविल सर्जन राजेंद्र प्रसाद सिन्हा, डीसीएलआर सदर ललित भूषण रंजन, सदर एसडीओ सूरज सिन्हा, डीटीआे समेत अन्य अधिकारी माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement