Advertisement
120 रुपये के चक्कर में साढ़े आठ लाख से धो दिये हाथ
गया : गार्ड ने 120 रुपये का लोभ किया और उचक्के गाड़ी में रखे 8,43,669 रुपये लेकर चंपत हो गये. बाद में जब लाखों रुपये से भरे बैग के गायब होने की जानकारी मिली, तो सभी हाथ मलते रह गये. सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दी. […]
गया : गार्ड ने 120 रुपये का लोभ किया और उचक्के गाड़ी में रखे 8,43,669 रुपये लेकर चंपत हो गये. बाद में जब लाखों रुपये से भरे बैग के गायब होने की जानकारी मिली, तो सभी हाथ मलते रह गये. सूचना मिलते ही सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दी.
बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में साफ दिख रहा है कि तीन-चार की संख्या में उचक्के कैसे पैसा लेकर भागे हैं.
पुलिस पदाधिकारियों को सूचना मिलते ही उनके कान खड़े हो गये. थाने की पुलिस ने कई जगहों पर इस मामले में छानबीन भी की. बताया जाता है कि सीएमएस कंपनी के कलेक्शन कर्मचारी सारांश व जितेंद्र मिर्जा गालिब पेट्रोल पंप से कलेक्शन के रुपये लेकर श्रीराम फाइनेंस कंपनी (सिविल लाइंस थाने के सामने) के ऑफिस में गये थे, जहां से उन्हें रुपये कलेक्शन कर बैंक में जमा करने के लिए ले जाना था.
गाड़ी पर गार्ड मनोज व ड्राइवर मुकेश को छोड़ कर पैसा लेने दोनों कर्मचारी फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में चले गये. इस बीच उचक्कों ने पहले गाड़ी के बोनट के पास 10-10 रुपये के 12 नोट जानबूझ कर गिरा दिये व गार्ड को रुपये गिरे होने का लालच देकर गाड़ी से उतारा. गार्ड जैसे ही रुपये उठाने के लिए गाड़ी से उतरा, उचक्के रुपये से भरा बैग लेकर पैदल ही चंपत हो गये.
पुलिस की पूछताछ में ड्राइवर व गार्ड बार-बार बयान बदलते रहे. कभी कहते हमलोगों को गाड़ी में पैसा होने की जानकारी ही नहीं थी. जिस वक्त उचक्के रुपये लेकर निकले, उस समय गाड़ी पर ड्राइवर बैठा हुआ था. पैसा एसबीआइ की मुख्य शाखा में जमा किया जाना था. देर शाम तक उचक्कों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका था.
क्या कहना है पुलिस का
सिविल लाइंस थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि ने 8,43,669 रुपये से भरा बैग श्री राम फाइनेंस कंपनी के बाहर सड़क पर खड़ी गाड़ी से उचक्काें द्वारा लेकर भागने की सूचना दी है. सीसीटीवी फुटेज में उचक्कों की करतूत कैद हो गयी है. उन्होंने बताया कि पहले कर्मचारियों से जानकारी हासिल की जा रही है कि इतनी लापरवाही से क्यों पैसे को ले जाया जा रहा था. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उचक्कों की पहचान की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement