Advertisement
गया : राजधानी को दुर्घटनाग्रस्त करने के आरोपित समेत दो नक्सली धराये, आर्म्स व सीसीएल एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज
परैया (गया) : परैया पुलिस व एसएसबी ने रविवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक नक्सली पर रफीगंज के पास राजधानी एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज है, वहीं दूसरे पर आर्म्स फैक्टरी चलाने व नक्सलियों को हथियार मुहैया कराने का मामला दर्ज है. थानाध्यक्ष […]
परैया (गया) : परैया पुलिस व एसएसबी ने रविवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक नक्सली पर रफीगंज के पास राजधानी एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज है, वहीं दूसरे पर आर्म्स फैक्टरी चलाने व नक्सलियों को हथियार मुहैया कराने का मामला दर्ज है.
थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की शाम थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग के पास से एसएसबी के कमांडेंट शुभम सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा बलों के द्वारा कोंच के खैरा गांव निवासी नक्सली रामानुज यादव को गिरफ्तार किया गया. नक्सली के खिलाफ परैया थाना में कांड संख्या 17/16 में आर्म्स एक्ट व सीसीएल एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज है. मामला परैया थाना क्षेत्र के मझियावां सियारामपुर गांव में आर्म्स फैक्टरी संचालित करने व उसमें बने हथियार को भारी मात्रा में नक्सलियों को देने व लेवी मांगने का आरोप है.
वहीं दूसरा नक्सली मुबारकपुर गांव निवासी उपेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया. उपेंद्र यादव के खिलाफ राजधानी एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त करने के मामले में एफआइआर (कांड संख्या 52/10) रेल थाने में दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement