Advertisement
गया के तीन मध्य विद्यालय किये जायेंगे उत्क्रमित : प्रमुख
गया : नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर प्रखंड प्रमुख सुचिता रंजनी ने की. निर्णय लिया गया कि नगर प्रखंड के मध्य विद्यालय खिरियावां, मध्य विद्यालय अगरैली व मध्य विद्यालय छतुबाग को उत्क्रमित कर दिया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. […]
गया : नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता नगर प्रखंड प्रमुख सुचिता रंजनी ने की. निर्णय लिया गया कि नगर प्रखंड के मध्य विद्यालय खिरियावां, मध्य विद्यालय अगरैली व मध्य विद्यालय छतुबाग को उत्क्रमित कर दिया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय को उत्क्रमित करने के लिए वरीय अधिकारियों के पास पत्र भेजा गया है. बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि नगर प्रखंड अंतर्गत चलनेवाले आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को सुविधा नहीं मिल रही है. वहीं आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका भी नहीं आती हैं. प्रमुख ने सीडीपीआे को निर्देश दिया है कि जहां-जहां आंगनबाड़ी की भर्ती नहीं हुई. वहां जल्द से जल्द बहाली की जाये. वहीं उप प्रमुख दुलारी देवी ने सीडीपीआे से मांग की है कि आप लोग एक टीम बना कर सभी अांगनबाड़ी केंद्रों की जांच करें.
लाभुकों को नहीं मिलता है लाभ : घुटिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र कुमार बमबम ने सदन में अधिकारियों से मांग की कि पंचायतवार शिविर लगाकर पेंशन लाभुकों को लाभ दिया जाये. उन्होंने कहा कि शिविर लगा कर पेंशन नहीं बांटे जाने के कारण कई पेंशनधारी इस लाभ से वंचित रह जाते हैं.
आये दिन पेंशनधारी लाभुक शिकायत करते हैं कि पेंशन का लाभ समय सीमा के अंदर नहीं मिलता है. इस कारण पेंशनधारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने सदन में बीएओ से मांग की है कि मुख्यमंत्री फसल सहायता योजना का प्रचार-प्रसार किया जाये और किसानों का आवेदन लिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement