22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों वाहनों के तोड़े शीशे, स्कूली बच्चों को भी नहीं छोड़ा

गया/मानपुर/बेलागंज : एससी-एसटी एक्ट के विरोध में किये गये भारत बंद का असर गया शहर के अंदर खास नहीं दिखा. शहर के आसपास के इलाके में बंद का कुछ असर रहा. बंद समर्थकों ने केंदुई, मानपुर व बेलागंज में जम कर उत्पात मचाया. बेलागंज में बंद समर्थकों में दर्जनों गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये, लोगों […]

गया/मानपुर/बेलागंज : एससी-एसटी एक्ट के विरोध में किये गये भारत बंद का असर गया शहर के अंदर खास नहीं दिखा. शहर के आसपास के इलाके में बंद का कुछ असर रहा. बंद समर्थकों ने केंदुई, मानपुर व बेलागंज में जम कर उत्पात मचाया. बेलागंज में बंद समर्थकों में दर्जनों गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये, लोगों व पुलिस पर रोड़ेबाजी की. इसमें विधि-व्यवस्था डीएसपी संजीत कुमार प्रभात समेत दर्जनों लोगों को चोटें आयी. बंद समर्थकों को भगाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.

पुलिस द्वारा फायरिंग किये जाने की बात भी सामने आ रही है. लेकिन, पुलिस अधिकारी फायरिंग की बात से मुकर रहे हैं. बेलागंज प्रतिनिधि के अनुसार, एक्ट के विरोध में बंद समर्थकों ने बेल्हड़िया मोड़ के पास एनएच 83 को जाम कर दिया बाजार की दुकानें भी पूरी तरह बंद रहीं. बीडीओ बबलू कुमार पहुंचे व जाम को हटाने के लिए कहा. लेकिन, बंद समर्थक मानने को तैयार नहीं हुये. तो इसकी सूचना जिला पदाधिकारी को दी गयी. थोड़ी ही देर बाद सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा

, एएसपी संजय भारती, विधि-व्यवस्था डीएसपी संजीत कुमार प्रभात, चाकंद, पाईबीघा, मेन थानाध्यक्ष घटनास्थल के पास पहुंचे व वापस जाने के लिए कहा. लेकिन वह नहीं माने तो पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग कर सर्मथकों को हटाने का प्रयास किया. इतने में बंद समर्थक भड़क गये व पुलिस पर ही रोड़ेबाजी करने लगे. पुलिस ने स्थिति नियंत्रण करने के लिये आंसू गैस के गोले का इस्तेामाल किया. बाद में पुलिस ने बगल के कॉलोनी में घुसे बंद समर्थकों पर लाठियां भांजी.

मानपुर प्रतिनिधि के अनुसार दुकानें न के बराबर खुली रही. रोड पर कुछ ऑटो चलते नजर आये. लेकिन, दोपहर होते ही बंद समर्थकों ने गया नवादा मुख्य मार्ग पर खुली दुकानों को बंद करा दिया पुलिस प्रशासन ने भी पूरी ताकत झोंक रखी ताकि बंद समर्थक किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दें. सिक्सलेन पुल, जनकपुर मोड़, मुफस्सिल मोड़, गौरक्षणी मोड़, सुधा टॉकिज, नारायण नगर, बुल्ला शहीद के पास बंद समर्थकों ने सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हुए रोड शो किया. इधर, मानपुर संघर्ष मोर्चा के संयोजक राजीव कुमार कन्हैया ने प्रेस व्यान जारी करते हुए बताया कि राज्य व केंद्र सरकार नौजवानों के आवाज को नहीं सुन रही है. श्री कन्हैया ने बताया कि सांसद, विधायक व प्रतिनिधि पत्र के माध्यम से सरकार को ध्यान आकृष्ट कराना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें