घर बंद कर पूजा में शामिल होने गांव जहानाबाद के कंदौल गये थे परिजन
Advertisement
पंतनगर के बंद घर से साढ़े तीन लाख की चोरी
घर बंद कर पूजा में शामिल होने गांव जहानाबाद के कंदौल गये थे परिजन पुलिस के लाख दावे के बाद भी नहीं रुक रहीं चोरी की घटनाएं गया : शहर के पंत नगर मुहल्ले के एक बंद घर से चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात,नकदी व अन्य सामान चुरा लिया. घरवाले पूजा कार्यक्रम में भाग […]
पुलिस के लाख दावे के बाद भी नहीं रुक रहीं चोरी की घटनाएं
गया : शहर के पंत नगर मुहल्ले के एक बंद घर से चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात,नकदी व अन्य सामान चुरा लिया. घरवाले पूजा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ताला बंद कर गांव गये हुए थे. बताया जाता है कि पंत नगर के रहनेवाले बलवंत सिंह जो एयर फोर्स में नौकरी करते हैं उनके मकान में जहानाबाद स्थित कंदौल गांव के रहनेवाले अनंत कुमार किराये पर कमरा लेकर रह रहते हैं. अनंत यहां एक दवा कंपनी में एमआर हैं. रविवार की सुबह वे पूरे परिवार के साथ गांव में हो रहे पूजा समारोह में भाग लेने गये हुए थे. सोमवार की शाम को जब अनंत घर से वापस आये, तो देखा कि घर के हर कमरे का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा है. जांच करने पर पता चला कि तीन लाख के जेवर, 12 हजार नकदी व 30 हजार से अधिक के सामान चोर चुरा ले गये.
अनंत ने बताया कि उनके घर के अंदर कमरे के तीन ताला को चोरों ने तोड़ा. इसके बाद मकान मालिक का सामान जिस कमरे में रखा था उस पर भी किसी चीज से चोट कर तोड़ने का प्रयास किया गया है. उन्होंने बताया कि चोरी की घटना के बाबत विष्णुपद थाने में सूचना दे दी गयी है. गौरतलब है कि दो माह पहले भी इस मुहल्ले के एक बंद घर में चोरी हुई थी. विष्णुपद थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौका मुआयना किया है. जल्द ही चोर पकड़े जायेंगे.
अधिकारी कर रहे शहर में पैट्रोलिंग की मॉनीटरिंग, फिर भी चोरी-डकैती पुलिस के मुताबिक शहर में पिछले दिनों एसएसपी के आदेश पर सिटी एसपी, डीएसपी व इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शहर में होनेवाली पैट्रोलिंग की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. इसके बाद भी आपराधिक वारदात में कोई कमी नहीं आ रही है. पिछले दिनों गिरधारी फोर्ड के मालिक के यहां भीषण डकैती की वारदात का अब तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है. हालांकि शुरू में पुलिस अधिकारी इस मामले के तह तक पहुंचने का पुरजोर दावा कर रहे थे लेकिन, अब तक उन्हें घटना से संबंधित कोई लीड नहीं मिल सकी है जिसके आधार पर डकैतों को पकड़ा जा सके और मामले का खुलासा किया जा सके.
एक महीने में हुईं शहर में चोरी की घटनाएं
04 अगस्त : लोको कॉलोनी में चोरी का असफल प्रयास
16 अगस्त : चाणक्यपुरी कॉलोनी के घर से लाखों की चोरी
22 अगस्त : मंगलागौरी मंदिर में योगिनी माता की प्रतिमा की चोरी
27 अगस्त : लाल बहादुर शास्त्री नगर, पंचायती अखाड़ा में पहरेदारों पर चोरों का हमला
31 अगस्त : टिल्हा धर्मशाला के बंद घर में लाखों की चोरी
31 अगस्त : वागेश्वरी के बंद घर में लाखों की चोरी
02 सितंबर: मगध कॉलोनी के रोड नंबर चार में रंगेहाथ चोर पकड़ाये
भू-माफियाओं से बोधगया को मुक्ति दिलाएं डीएम : मांझी
काम पर रखने के लिए 10 हजार ली घूस, अब बिना वेतन हटाया
प्रमुख-उपप्रमुख की कुर्सी को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज
राजनीतिक हस्तियां पर्दे के पीछे से कर रहीं काम
प्रमुख की कुर्सी छीन जाने के बाद राजनीति में अपनी पैठ रखनेवाले गया से लेकर पटना तक इस खेल में शामिल है. होटल से लेकर बंगला तक बैठकों का दौर जारी है. राजनीति के धुरंधर लोग पंचायत समिति सदस्यों को मनाने में कामयाब हो गये हैं पर मामला स्पष्ट नहीं हुआ है. प्रमुख व उपप्रमुख के नाम का एलान होना फिलहाल बाकी है. प्रमुख व उपप्रमुख के पद के लिए कई लोग दावेदार हैं. इधर प्रखंड प्रमुख कोमल अनीता ने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों को न्यायालय में उपस्थित होकर अपनी बातें रखनी पड़ेगी. बीडीओ अभय कुमार भी शक के घेरे में दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि गेरे पंचायत समिति सदस्य अंजु कुमारी द्वारा दिये गये त्याग पत्र में निजी कारण का उल्लेख किया है. वहीं उसरी पंचायत समिति सदस्य रीना देवी ने लंबे समय से बीमार रहने का कारण बताया है. भोरे पंचायत समिति सदस्य सरस्वती देवी ने अपने त्यागपत्र आवेदन में उल्लेख किया की मैं अपने कार्य में असमर्थ हूं. तीनों पंचायत समिति सदस्यों के त्यागपत्र की कॉपी जिला पदाधिकारी, डीडीसी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी के अलावा पंचायती राज पदाधिकारी के प्रधान सचिव को दिया गया. इसकी प्रतिलिपि बीडीओ को भी भेजी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement