मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल में बनाया जा रहा है थिएटर
Advertisement
लेक्चर थिएटर निर्माण में गड़बड़ी के मामले में अधीक्षक को नोटिस
मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल में बनाया जा रहा है थिएटर जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र में दर्ज हुआ है परिवाद 28 सितंबर काे मामले में होगी सुनवाई गया : मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल में लेक्चर थिएटर निर्माण में गड़बड़ी के मामले में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने अधीक्षक को नोटिस जारी किया है. उन्होंने […]
जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र में दर्ज हुआ है परिवाद
28 सितंबर काे मामले में होगी सुनवाई
गया : मगध मेडिकल काॅलेज अस्पताल में लेक्चर थिएटर निर्माण में गड़बड़ी के मामले में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने अधीक्षक को नोटिस जारी किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में 28 सितंबर को सुनवाई होनी है. उक्त तारीख को अधीक्षक खुद या अपने प्रतिनिधि को भेज कर इस मामले में सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखें. गौरतलब है कि प्रभात खबर के एक अगस्त के अंक में लेक्चर थिएटर के निर्माण में गड़बड़ी से संबंधित रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी.
इसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता महेश शर्मा ने यह मामला जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र में दायर कर दिया. इसमें उन्होंने पूरे निर्माण प्रक्रिया की जांच के साथ-साथ, संवेदक को किये गये भुगतान की भी जांच की बात कही. अब इस महीने से मामले में सुनवाई शुरू होगी.
लेक्चर थिएटर की दीवारों में रिसाव
मेडिकल काॅलेज में बन रहे लेक्चर थिएटर की दीवारों में हल्की बारिश के बाद ही रिसाव होने लगा था. बाहर की दीवारों में भी कई जगहों पर दरारें दिखी थी. प्रभात खबर द्वारा गड़बड़ी उजागर कर दिये जाने के बाद संवेदक ने थिएटर में ताला लगा दिया. इससे संबंधित खबरें छपने के बाद बीएमएसआइसीएल के अधिकारियों ने निर्माण को बेहतर करने का निर्देश जारी किया. इस दौरान ही जब इमरजेंसी बिल्डिंग के निर्माण को भी देखा गया, तो वहां भी ऐसी ही स्थिति मिली. वहां भी छत पर पानी जमा था और अंदर दीवारों में रिसाव था. बीएमएसआइसीएल व मेडिकल काॅलेज प्रशासन ने दावा किया कि हैंड ओवर से पहले चीजों को ठीक करा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement