22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर में होगी काग्यू मोनलम, तो जनवरी में निगमा मोनलम चेन्मो

बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी ने जारी किया सालाना पूजा समारोह का शिड्यूल 24 अक्तूबर से 17 फरवरी तक महाबोधि मंदिर परिसर में विभिन्न बौद्ध संगठनों की ओर से आयोजित किये जायेंगे पूजा समारोह बोधगया : विश्व शांति के निमित्त विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर परिसर में आगामी 24 अक्तूबर से पूजा-प्रार्थना का आयोजन शुरू हो जायेगा. […]

बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी ने जारी किया सालाना पूजा समारोह का शिड्यूल

24 अक्तूबर से 17 फरवरी तक महाबोधि मंदिर परिसर में विभिन्न बौद्ध संगठनों की ओर से आयोजित किये जायेंगे पूजा समारोह
बोधगया : विश्व शांति के निमित्त विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर परिसर में आगामी 24 अक्तूबर से पूजा-प्रार्थना का आयोजन शुरू हो जायेगा. विभिन्न पंथों व संस्थाओं की ओर से अलग-अलग तिथियों को पूजा-प्रार्थना का सिलसिला चलते रहेगा व छह से 17 फरवरी तक आयोजित होनेवाले प्रार्थना व चैंटिंग के बाद इस पर्यटन सत्र के पूजा समारोहों का समापन हो जायेगा.
महाबोधि मंदिर के प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाल रही बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी (बीटीएमसी) के कार्यालय ने पिछले 30 अगस्त को सालाना पूजा का शिड्यूल जारी कर दिया व इसमें महाबोधि मंदिर परिसर में आयोजित होनेवाले पूजा समारोह की तिथि व आयोजनकर्ताओं की जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. सालाना शिड्यूल के अनुसार, बड़े आयोजनों में काग्यू मोनलम चेन्मो का 14 से 23 दिसंबर व 30वां निगमा मोनलम चेन्मो का आयोजन छह से 16 जनवरी तक होगा. इस बीच दो से 13 दिसंबर तक 14वां इंटरनेशनल त्रिपिटक चैंटिंग समारोह व 26 से 31 दिसंबर तक जोनांग मोनलम चेन्मो का आयोजन होगा.
इससे पहले चीन के बौद्ध भिक्षुओं व श्रद्धालुओं द्वारा बोधिवृक्ष के नीचे 21 से 30 नवंबर तक वाटरलैंड बुद्धिस्ट सेरेमनी का आयोजन किया जायेगा. यूनिवर्सल पीस के लिए 27वां ग्रेट शाक्या मोनलम भी 25 से 31 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी. इस बीच अन्य कई छोटे-छोटे समयावधि के लिए महाबोधि मंदिर परिसर में बौद्धों के विभिन्न पंथों व संगठनों द्वारा पूजा-प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा. बीटीएमसी द्वारा सालाना पूजा का शिड्यूल जारी हो जाने के बाद अब बोधगया के व्यवसायी वर्ग भी अपनी तैयारी शुरू चुके हैं व श्रद्धालु भी अपनी यात्रा को लेकर प्लान तैयार करने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें