पंचायत समिति की बैठक में भी उठा था मामला
Advertisement
विशुनपुर में टूटा नाला, गांव में घुसा पानी
पंचायत समिति की बैठक में भी उठा था मामला गुरुआ : प्रखंड के बिशुनपुर गांव में तेज बारिश के बाद पानी के दबाव के कारण मुख्य गली का नाला व बांध टूट जाने से गांव में पानी घुस गया. नहर के ठीक सटे इस गांव में प्रवेश करने वाली गली से होकर ही एक पईन […]
गुरुआ : प्रखंड के बिशुनपुर गांव में तेज बारिश के बाद पानी के दबाव के कारण मुख्य गली का नाला व बांध टूट जाने से गांव में पानी घुस गया. नहर के ठीक सटे इस गांव में प्रवेश करने वाली गली से होकर ही एक पईन गुजरती है, जिसमें पानी का बहाव तेज होता है. ग्रामीणों ने आपसी जन सहयोग से पईन पर नाला डाल कर व मिट्टी भराई कर आने-जाने का रास्ता बनाया था, लेकिन तेज बारिश व पानी के बहाव ने बांध व नाले को तोड़ दिया व पानी गांव में घुस गया. ग्रामीणों को पानी में भींगकर आवागमन करना पड़ रहा है. लोग अपने जानवर घर से नहीं निकाल रहे हैं. विशुनपुर गांव की मुख्य गली में आरसीसी पुलिया बनाने का मामले बीते सप्ताह हुई पंचायत समिति की बैठक में भी उठा था. बरमा पंचायत के मुखिया गोपाल प्रसाद ने कहा था कि मनरेगा के कनीय अभियंता से विगत एक साल से आरसीसी पुलिया बनवाने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन कनीय अभियंता प्राक्कलन नहीं बनाते हैं.
विशुनपुर के वार्ड सदस्य शोएब आलम ने बताया कि गांव में पानी घुसने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. मुखिया का कहना है कि पिछले एक साल से मनरेगा जेई को आरसीसी पुलिया के लिए प्राक्कलन बनाने के लिए कहा जा रहा है. जेई यह कहते हुए प्राक्कलन बनाने से मना कर देते हैं कि कार्यक्रम पदाधिकारी प्राक्कलन बनाने से मना करते हैं. जेई द्वारा हमेशा से ग्राम पंचायत के आदेश की अवहेलना की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement