रानीगंज में गूंजा नंद घर आनंद भयो का जयघोष
Advertisement
बेलागंज में परंपरागत तरीके से मनी जन्माष्टमी
रानीगंज में गूंजा नंद घर आनंद भयो का जयघोष जापानी श्रद्धालु से ठगी करनेवाले भिक्षु का उतरवाया चीवर बोधगया : पिछले 14 अगस्त को बोधगया में जापान से आये एक बौद्ध श्रद्धालु के साथ ठगी करनेवाले बौद्ध भिक्षु को सोमवार को पुलिस ने पकड़ लिया. वह महाबोधि मंदिर क्षेत्र में पकड़ा गया. इसके बाद उसे […]
जापानी श्रद्धालु से ठगी करनेवाले भिक्षु का उतरवाया चीवर
बोधगया : पिछले 14 अगस्त को बोधगया में जापान से आये एक बौद्ध श्रद्धालु के साथ ठगी करनेवाले बौद्ध भिक्षु को सोमवार को पुलिस ने पकड़ लिया. वह महाबोधि मंदिर क्षेत्र में पकड़ा गया. इसके बाद उसे बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी के कार्यालय में लाया गया व उस पर लगे आरोप से महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भिक्खु चालिंदा व अन्य को अवगत कराया गया. इसके बाद उसके करतूत के कारण मंदिर के भिक्षुओं ने उसके शरीर से चीवर उतरवा दिया व उसे सामान्य लोगों के कपड़ों में वापस लौटा दिया. थानाध्यक्ष शिव कुमार महतो ने बताया कि जापान के एक श्रद्धालु को बोधगया व आसपास के क्षेत्र में भ्रमण कराने के नाम पर नावां गांव के विकास कुमार उर्फ भिक्खु संघरतना ने आठ हजार रुपये की ठगी कर ली थी. इसकी शिकायत जापानी श्रद्धालु ने की थी.
हालांकि, जापानी श्रद्धालु ने लिखित रूप से शिकायत नहीं की थी, पर ठगी के आरोपित को पकड़ने का प्रयास जारी था. इस बीच, सोमवार को आरोपित को महाबोधि मंदिर क्षेत्र में पकड़ लिया गया. पूछताछ पर उसने बताया कि जापानी श्रद्धालु ने स्वेच्छा से उसे रुपये दिये थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि विकास कुमार ने तत्काल छह हजार रुपये बीटीएमसी कार्यालय में लौटा दिया व मंदिर के भिक्षुओं ने उसके चीवर उतार कर साधारण कपड़ों में विदा कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement