22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया कॉलेज के खेल परिसर में बनेगा खेल भवन, 22,400 वर्ग फुट में बिल्डिंग निर्माण की है योजना

गया : खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए खेल भवन निर्माण प्रोजेक्ट को राज्य सरकार ने हरी झंडी दे दी है. कला संस्कृति व युवा विभाग के प्रधान सचिव ने जिला प्रशासन को इस संबंध में आदेश पत्र जारी कर दिया है. उनके आदेश के बाद जिला प्रशासन ने गया काॅलेज के खेल परिसर में खेल […]

गया : खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए खेल भवन निर्माण प्रोजेक्ट को राज्य सरकार ने हरी झंडी दे दी है. कला संस्कृति व युवा विभाग के प्रधान सचिव ने जिला प्रशासन को इस संबंध में आदेश पत्र जारी कर दिया है. उनके आदेश के बाद जिला प्रशासन ने गया काॅलेज के खेल परिसर में खेल भवन के निर्माण संबंधित जानकारी गया काॅलेज प्रबंधन को भेज दी है.
जानकारी के मुताबिक, खेल परिसर में 22,400 (160 x 140) वर्ग फुट में खेल भवन का निर्माण प्रस्तावित है. जगह के चयन पर मंजूरी मिलने के साथ ही अब प्रोजेक्ट का डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. विभागीय सूत्रों के मुताबिक अगर सब कुछ सामान्य गति से चलता रहा, तो अगले दो साल में यहां खेल भवन का निर्माण हो जायेगा.
खिलाड़ियों को मिलेगा प्रशिक्षण
तीन मंजिला खेल भवन में जिला खेल पदाधिकारी का कार्यालय सहित आधुनिक खेल उपकरणों के साथ विभिन्न खेलों का अलग सेक्शन होगा. जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर होनेवाली प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनने के इच्छुक खिलाड़ी यहां प्रशिक्षण लेंगे. वहा यहां अभ्यास भी करेंगे. इसके अलावा इसी बिल्डिंग में जिम भी होगा. खिलाड़ियों के फिटनेस को बनाये रखने के लिए खेल भवन में जिम का भी कांसेप्ट डाला गया है. इसके होने से खिलाड़ी अपने फिटनेस पर भी काम कर सकेंगे. इसके अलावा प्राइवेट जिम में होनेवाला उनका खर्च भी बचेगा.
अभी प्रशिक्षण की है समस्या
वर्तमान में जिले में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण का कोई भी इंतजाम नहीं है. क्रिकेट, फुटबाॅल जैसे खेलों के अभ्यास के लिए गांधी मैदान, खेल परिसर स्टेडियम व दूसरे मैदान हैं. लेकिन, बैडमिंटन, बास्केट बाॅल, वाॅलीबॉल जैसे खेलों के लिए प्रशिक्षण की कोई भी व्यवस्था नहीं है. प्राइवेट स्कूल के कैंपस में खिलाड़ी अभ्यास करते हैं.
गांधी मैदान स्टेडियम के ठीक बगल में बना इंडोर स्टेडियम भी बेकार ही साबित हुआ है. यहां भी खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए कोई पर्याप्त इंतजाम नहीं है. इन खेलों से जुड़े कुछ लोगों ने इंडोर स्टेडियम को क्लब हाउस बना दिया है, जहां सामान्य खिलाड़ियों का प्रवेश मुश्किल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें