9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चहुंओर ऊँ नम: शिवाय और हर-हर महादेव की गूंज

गया : सावन का महीना रविवार काे समाप्त हाे गया. सावन पूर्णिमा के दिन शिवालयाें व माता के मंदिराें में सुबह से ही भक्ताें की काफी भीड़-भाड़ देखी गयी. कई जगहाें पर श्रद्धालुआें द्वारा कैलाश मान सराेवर का दृश्य प्रस्तुत किया गया. बर्फ की सिल्ली के बीच भाेले शंकर काे दर्शाया गया. आस-पास लाइटिंग की […]

गया : सावन का महीना रविवार काे समाप्त हाे गया. सावन पूर्णिमा के दिन शिवालयाें व माता के मंदिराें में सुबह से ही भक्ताें की काफी भीड़-भाड़ देखी गयी. कई जगहाें पर श्रद्धालुआें द्वारा कैलाश मान सराेवर का दृश्य प्रस्तुत किया गया. बर्फ की सिल्ली के बीच भाेले शंकर काे दर्शाया गया. आस-पास लाइटिंग की व्यवस्था की गयी, जिससे शिवालय बड़ा की आकर्षक लग रहा था. एक ऐसा ही नजारा विष्णुपद मंदिर राेड में अशाेक अतिथि निवास के पास देखने काे मिला. वहीं, दिनभर मंदिरों के घंटे बजे और ऊं नम: शिवाय, हर-हर महादेव के जयघोष गूंजते रहे.

इन मंदिराें में दिनभर लगी रही भीड़ सावन पूर्णिमा काे लेकर सुबह से ही पितामहेश्वर, मार्कंडेय मंदिर, ब्राह्मणी घाट स्थित फलकेश्वर महादेव मंदिर, देवघाट स्थित साेमेश्वर नाथ मंदिर, अक्षयवट स्थित वृद्ध परपिता महेश्वर मंदिर, दंडीबाग स्थित झारखंडेश्वर महादेव मंदिर, महादेव घाट स्थित महादेव मंदिर, गाेदावरी काशीखंड स्थित गिरिद्धेश्वर महादेव मंदिर, रामशिला पहाड़ लालबाबा मंदिर के ऊपर पाैराणिक शिव मंदिर व नीचे में स्फटिक के महादेव मंदिर, खरखुरा आरपीएफ बैरक स्थित महादेव मंदिर, चाणक्यपुरी कॉलाेनी स्थित महादेव मंदिर, नूतन नगर माेड़ स्थित महादेव मंदिर, राजेंद्र आश्रम माेड़ स्थित शिव-पार्वती मंदिर समेत अन्य शिवालयाें के अलावा मां मंगलागाैरी, दुखहरणी मंदिर, बगलास्थान मंदिर, वागेश्वरी मंदिर, संकटा देवी मंदिर व भगवान विष्णुपद मंदिर में सुबह से ही काफी भीड़ देखी गयी. कई शिव मंदिराें में जाे शिवभक्त महीने भर बेलपत्र व अभिषक कर रहे थे, ने पूर्णाहुति कर पूजा-पाठ व हवन किया. कईयाें ने रुद्राभिषेक किया. दिनभर मंदिर के घंटे बजते रहे व ऊं नम: शिवाय, हर-हर महादेव सहित कई जयघाेष गूंजते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें