22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांस को पारदर्शी पॉलीथिन में न ले जाएं

गया : बकरीद को लेकर विधि-व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को समाहरणालय सभागार में डीएम अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा के द्वारा ब्रीफिंग की गयी. ब्रीफिंग करते हुए डीएम ने कहा कि बकरीद का पर्व गया जिले में शांतिपूर्वक मनाया जाता रहा है. बावजूद […]

गया : बकरीद को लेकर विधि-व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को समाहरणालय सभागार में डीएम अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा के द्वारा ब्रीफिंग की गयी. ब्रीफिंग करते हुए डीएम ने कहा कि बकरीद का पर्व गया जिले में शांतिपूर्वक मनाया जाता रहा है. बावजूद इसके प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने प्रतिनियुक्ति स्थल के क्षेत्र पर पैनी निगाह रखेंगे. कुर्बानी के बाद बांटे जानेवाले मांस को पारदर्शी पॉलीथिन में नहीं ले जाया जाये.
बकरीद की दूसरी सुबह इबादत स्थलाें पर साफ-सफाई का कर लें मुआयना: एसएसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि अगर कहीं से किसी प्रकार के वि वाद की सूचना प्राप्त होती है तो उसे संबंधित थाने की पुलिस, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी या पुलिस पदाधिकारी के द्वारा ही निराकरण किया जायेगा. किसी भी हालत में सामान्य व्यक्ति या स्थानीय आदमी को समस्या का निराकरण करने की छूट नहीं दी जायेगी. एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि बकरीद के अगले दिन अहले सुबह तीन बजे से ही सभी पूजा स्थलों की साफ-सफाई का मुआयना कर लिया जाये.
अफवाह पर सावधानी बरतने की जरूरत है, पहचान कर ऐसे तत्वाें पर हाेगी कार्रवाई : उन्होंने कहा कि कभी-कभी अफवाहाें की बदौलत बड़ी घटना को अंजाम दिये जाने प्रयास किया जाता है. इस पर सावधानी बरतने की जरूरत है.कहीं से भी किसी प्रकार की अफवाह की जानकारी मिलते ही अफवाह फैलाने वाले की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. उल्लेखनीय है कि बकरीद के अवसर पर 341 स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति पुलिस बल के साथ की गयी है. बैठक में सिटी एसपी, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी व सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद मनाने की अपील
बेलागंज. बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ मनाने व क्षेत्र में अमन-चैन बनाये रखने के मद्देनजर बेलागंज थाना और पाई बिगहा ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बेलागंज थाने में हुई बैठक में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने दोनों संप्रदाय के लोगों से पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. इधर, पाई बिगहा ओपी परिसर में बकरीद पर्व को लेकर ओपी अध्यक्ष अखिलेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में शांति-समिति की बैठक हुई. पाई विगहा पंचायत के मुखिया विजेंद्र नट, पूर्व मुखिया मो. जब्बार, रामजी पासवान सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए.
बकरीद को लेकर शांति समिति में की चर्चा: बांकेबाजार. बांकेबाजार थाना परिसर में मंगलवार को बकरीद को लेकर थाना क्षेत्र के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष शशि कुमार राणा ने की. उपस्थित लोगों से थाना अध्यक्ष ने अपील की कि त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें