गया: गया में चार व पांच जून को देश भर के शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि जुटेंगे. वे 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को कैरियर चुनने के लिए मार्गदर्शन करेंगे. छात्र-छात्राओं को कैरियर चुनने में मदद करने के लिए प्रभात खबर व जीएलए यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में चार व पांच जून को कैरियर एंड एजुकेशन फेयर का आयोजन होगा. इसमें प्रवेश नि:शुल्क होगा.
गया शहर के नगमतिया रोड स्थित एआर पैलेस में सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक चलनेवाले इस कैरियर एंड एजुकेशन फेयर में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं की काउंसेलिंग कर उन्हें अपना कैरियर चुनने में मदद करेंगे. ऑन स्पॉट एडमिशन का भी अवसर मिलेगा.
यहां एक ही छत के नीचे विद्यार्थियों को सभी स्ट्रीम की जानकारियां सुलभ होंगी. एजुकेशन फेयर में जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा, मानव रचना फरीदाबाद, जीआइएस ग्रुप कोलकाता, आइसीएफएआइ हैदराबाद व एक्यूरेट दिल्ली अहम भूमिका निभा रहे हैं.
उपहार जीतने का भी मौका
प्रभात खबर कैरियर एंड एजुकेशन फेयर में आनेवाले छात्र-छात्रओं को न केवल कैरियर संबंधी जानकारी दी जायेगी, बल्कि उन्हें उपहार भी दिया जायेगा. इसमें भाग लेने के लिए आनेवाले छात्र-छात्राएं प्रवेश के दौरान ही पंजीयन फॉर्म भर कर ड्रॉ बॉक्स में डाल देंगे. इसका हर घंटे ड्रॉ निकाला जायेगा और ड्रॉ में विजेता बननेवाले भाग्यशाली विद्यार्थी को प्रभात खबर की ओर से आकर्षक उपहार दिया जायेगा.