मानपुर : मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात हथियार लहराने के साथ वीडियो वायरल मामले में सलेमपुर मुहल्ला में छापेमारी कर मुकेश कुमार पांडेय उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया. उसके घर की तलाशी के दौरान पुलिस को हथियार नहीं मिला, छोटू ने हथियार के बारे में पुलिस को पुष्टि किया. उसके निशानदेही पर खिजरसराय थाना में भी छापेमारी की गयी. इधर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि छोटू के अापराधिक इतिहास की जांच किया जा रहा है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को सोशल मीडिया में छोटू हाथ में पिस्टल लेकर किसी को मारने की धमकी देता दिख रहा है. उसके साथी उस फोटो को अपने मोबाइल में कैद करते हुए गोली लोड नहीं करने की सलाह देता है. छोटू के हाथ में नाइन एमएम के ऑटोमैटिक पिस्टल दिख रही है. यह वीडियो 49 सेकेंड का है. पुलिस का दावा है कि छोटू के गिरोह को जल्द खोज निकला जायेगा. इधर छोटू के गिरफ्तारी से सलेमपुर मुहल्ला में तरह- तरह के चर्चाएं हो रही है.