Advertisement
गया से छूटी गया-इंदौर स्पेशल ट्रेन, जंक्शन पर उमड़ी रेलवे परीक्षार्थियों की भीड़
गया : गया रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफॉर्म नंबर चार से गया-इंदौर स्पेशल ट्रेन (10 अगस्त)शुक्रवार की शाम पांच से छूटी. बताया जाता है कि सहायक, लोको पायलट व तकनीशियन पदों की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए रेलवे अधिकारियों ने एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था. गया-इंदौर स्पेशल ट्रेन पांच बजे […]
गया : गया रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफॉर्म नंबर चार से गया-इंदौर स्पेशल ट्रेन (10 अगस्त)शुक्रवार की शाम पांच से छूटी. बताया जाता है कि सहायक, लोको पायलट व तकनीशियन पदों की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए रेलवे अधिकारियों ने एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था.
गया-इंदौर स्पेशल ट्रेन पांच बजे गया रेलवे स्टेशन से छूट कर डेहरी, सासाराम,भभुआ, पंडित दीन दयाल उपाध्याय,इलाहाबाद, छिवकी, सतना, कटनी, बीना, उज्जैन होते हुए अगले दिन इंदौर स्टेशन पहुंचेगी. गया रेलवे स्टेशन पर खड़ी गया-इंदौर स्पेशल ट्रेन में शुक्रवार की शाम रेलवे परीक्षा में शामिल होने इंदौर जा रहे परीक्षार्थियों ने अपनी-अपनी सीट चुन ली.
हजारों रेलवे परीक्षार्थी ट्रेन में अपनी-अपनी जगह खोज कर बैठ गये. इस दौरान गया रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं स्टेशन डायरेक्टर पवनीश कट्टल, स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद सहित अन्य रेलवे अधिकारियों ने परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन पर बैठने को लेकर लगातार उद्घोषणा कर रहे थे, ताकि, परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
परीक्षार्थियों की सुरक्षा में तैनात हुए 100 जवान : आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी ने बताया कि स्टेशन पर अप्रिय घटना न हो इसलिए आरपीएफ व जीआरपी के 100 जवानों को तैनात किया गया था. वहीं प्लेटफॉर्म, ओवरब्रिज व स्टेशन परिसर में जवानों के साथ-साथ एक-एक पुलिस अधिकारी की तैनाती की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement