गया: विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल विष्णुपद मंदिर व महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर है. कुछ माह पूर्व महाबोधि मंदिर पर आतंकवादी हमले की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था.
अब इन दोनों मंदिरों पर पुलिस सीसीटीवी कैमरे से आने-जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखेगी. जल्द ही विष्णुपद मंदिर व महाबोधि मंदिर के प्रवेश द्वार व अन्य चिह्न्ति स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनायी जा रही है. रविवार की शाम नगर विकास मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने एसएसपी गणोश कुमार के साथ बैठक की.
मंत्री ने इन दोनों धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा की और सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह एसएसपी को दी. एसएसपी ने मंत्री को आश्वस्त किया कि जल्द ही इस मामले पर कारगर कदम उठाये जायेंगे. एसएसपी ने मंत्री को बताया कि महाबोधि मंदिर की सुरक्षा की लगातार समीक्षा की जा रही है.
फोर्स तैनात करने का निर्देश
सर्राफा बाजार से फोर्स हटाने के मामले पर मंत्री श्री कुमार ने सख्ती दिखायी. उन्होंने एसएसपी से कहा कि पुलिस लाइंस में सैकड़ों फोर्स पड़े हैं. फिर ऐसी क्या स्थिति आ पड़ी कि सर्राफा बाजार से फोर्स को हटाना पड़ा.
जब शहर में व्यवसायी ही सुरक्षित नहीं रहेंगे, तो सुदूरवर्ती गांव में सुरक्षा कैसे होगी. एसएसपी ने कहा कि जल्द ही सर्राफा बाजार में फोर्स की तैनाती कर दी जायेगी. मंत्री ने एसएसपी से गया में महिला फोर्स की मौजूदगी के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि आये दिन स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थानों के पास छेड़खानी की घटनाएं होती रहती हैं. इससे जिले की छवि धूमिल होती है.
मंत्री ने एसएसपी को निर्देश दिया कि स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थानों वाले इलाकों में महिला फोर्स की तैनाती करें और पुलिस पैट्रोलिंग को सुदृढ़ बनायें. इस दौरान मंत्री ने मूर्ति चोरी व नशीले पदार्थ के तस्करों पर भी अंकुश लगाने एवं शहर में यातायात की समस्या से निदान दिलाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया.