19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंडीबाग में ताला तोड़ कर चोरी

गया: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के दंडीबाग मुहल्ले में आवासीय बाल विद्या मंदिर के सामने वाली गली में स्थित रिटायर्ड सहायक क्लर्क महेंद्र प्रसाद के घर में शनिवार की देर रात चोरों ने ताला तोड़ कर लाखों रुपये के सामान चोरी कर ली. चोरों ने इस मकान में किरायेदार के रूप में रह रहे दो […]

गया: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के दंडीबाग मुहल्ले में आवासीय बाल विद्या मंदिर के सामने वाली गली में स्थित रिटायर्ड सहायक क्लर्क महेंद्र प्रसाद के घर में शनिवार की देर रात चोरों ने ताला तोड़ कर लाखों रुपये के सामान चोरी कर ली.

चोरों ने इस मकान में किरायेदार के रूप में रह रहे दो शिक्षकों के कमरों से भी चोरी की. जानकारी के अनुसार, घर पूरी तरह से बंद था. रांची में बीएसएनएल कार्यालय में हेड क्लर्क से रिटायर्ड गृहस्वामी वैवाहिक समारोह में भाग लेने के लिए अपने रिश्तेदार के घर गये हुए थे.

इस मकान में नवादा जिले के अकबरपुर थाने के डिरी-शिवनगर मुहल्ले के रहने वाले शशि भूषण पांडेय व औरंगाबाद जिले के रफीगंज इलाके के नरेंद्र कुमार किरायेदार हैं. शशि भूषण पांडे गया जिले के मध्य विद्यालय, टनकुप्पा व नरेंद्र कुमार टनकुप्पा प्रखंड के मध्य विद्यालय, आरोपुर में सहायक शिक्षक हैं. दोनों गरमी की छुट्टी मनाने अपने-अपने घर गये हुए थे. घटना की जानकारी पड़ोसियों को रविवार की सुबह हुई.

उन्होंने इसकी सूचना गृहस्वामी व किरायेदारों को दी. इसकी जानकारी मिलते ही सिविल लाइंस थाने की पुलिस पहुंची और मामले की जांच की. इधर, घटना की जानकारी होते ही शिक्षक शशि भूषण पांडे नवादा से गया पहुंचे. उन्होंने बताया कि वह गरमी की छुट्टी होने के कारण अपने गांव चले गये थे. इसमें रहने वाले दूसरे किरायेदार भी अपने गांव गये हुए हैं.

साथ ही गृहस्वामी किसी वैवाहिक समारोह में भाग लेने गये थे. घर पूरी तरह से बंद था. चोरों ने इसी का फायदा उठाया. चोरों ने कमरे का ताला तोड़ कर नकदी, सोने-चांदी के आभूषण सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच करने आयी थी, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें