28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित परिवार ने लगाया मारपीट का आरोप

गया: डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा-काली मंदिर के पीछे रहने वाले दलित परिवार के लोगों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार रविवार को अनुसूचित जाति जनजाति थाने पहुंचा और पुलिस से इसकी शिकायत की. छोटकी नवादा मुहल्ले की रहने वाली फूला देवी, देवंती देवी, शांति देवी, उर्मिला […]

गया: डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा-काली मंदिर के पीछे रहने वाले दलित परिवार के लोगों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार रविवार को अनुसूचित जाति जनजाति थाने पहुंचा और पुलिस से इसकी शिकायत की.

छोटकी नवादा मुहल्ले की रहने वाली फूला देवी, देवंती देवी, शांति देवी, उर्मिला देवी, प्रतिमा देवी, कलावती देवी, कांति देवी, क्रांति देवी, भगवती देवी, किरन देवी व शारदा देवी ने थानाध्यक्ष को बताया है कि उनका परिवार करीब 60 वर्षो से काली मंदिर के पीछे रहता आ रहा है, लेकिन इस जमीन पर अब भू-माफियाओं की नजर है. इस जमीन को खाली कराने के लिए आये दिन उनके साथ मारपीट की जाती है.

साथ ही घरों में घुस कर सामान फेंक दिये जाते हैं और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने की धमकी दी जाती है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दलित परिवारों का एक हुजूम रविवार को थाने पर आया और कुछ लोगों के विरुद्ध शिकायत की है. इस मामले की जांच के लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें