35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास तेज

वेल्डर का कोर्स करनेवाले सात युवाआें को यामाहा कंपनी में मिली है नौकरी स्वरोजगार के लिए महिलाओं के बीच सिलाई मशीन, कैंडल मेकिंग व दोना–पत्तल बनानेवाली मशीन का किया गया है वितरण गया : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 159 वीं बटालियन के 15 वें स्थापना दिवस पर गया शहर के सेंट्रल जेल परिसर […]

वेल्डर का कोर्स करनेवाले सात युवाआें को यामाहा कंपनी में मिली है नौकरी

स्वरोजगार के लिए महिलाओं के बीच सिलाई मशीन, कैंडल मेकिंग व दोना–पत्तल बनानेवाली मशीन का किया गया है वितरण
गया : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 159 वीं बटालियन के 15 वें स्थापना दिवस पर गया शहर के सेंट्रल जेल परिसर स्थित मुख्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया.
इसका उद्घाटन सीआरपीएफ के बिहार सेक्टर की आइजी चारू सिन्हा ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए आइजी ने सीआरपीएफ अधिकारियों के कामकाज की सराहना की और सामाजिक कामकाज में और बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने पर बल दिया. वहीं, सीआरपीएफ कमांडेंट डॉ निशीत कुमार ने कहा कि समाज के भटके युवाओं को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. सीआरपीएफ द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के ट्रेनिंग प्रोग्रामों का मुख्य उद्देश्य नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास की गति को बढ़ावा देना है.
सीआरपीएफ की मदद से 30 युवाओं को मिले रोजगार, बांटे गये प्रमाणपत्र : कमांडेंट ने कहा कि सीआरपीएफ की 159 बटालियन गया जिले के अतिसंवेदनशील व सुदूरवर्ती इलाकों में तैनात है व. नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ जनहित के कार्यों में भी उत्कृष्ट भूमिका निभा रही है. इस बटालियन के द्वारा अतिनक्सल ग्रस्त व सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्वरोजगार केंद्र की स्थापना की गयी है. साथ ही जिला प्रशासन व गैर सरकारी संस्थानों (एनजीओ) की मदद से कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं.
इससे काफी संख्या में युवाओं को भटकने से रोका जा रहा है. कमांडेंट ने कहा कि गया, जमुई व मुंगेर जिलों के नक्सल ग्रस्त, अत्यंत पिछड़े व सुदूरवर्ती क्षेत्रों के 30 बेरोजगार युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कौशल विकास योजना के तहत हॉस्पिटलिटी ट्रेनिंग सेंटर, बोधगया के सहयोग से दो महीने का प्रशिक्षण दिया गया. ट्रेनिंग लेने के बाद इन युवक-युवतियों को देश के जानेमाने होटल संस्थानों जैसे रामू जी फिल्म सिटी हैदराबाद, सिटी पार्क अमृतसर, पिकाले होटल लोनावाला, वेस्टर्न फोर्ट बंगलोर, एमजी हाउस अहमदाबाद, बार्बिक्युशन लखनऊ व सोयाजी फाइव स्टार होटल बड़ोदरा इत्यादि में रोजगार मुहैया कराया गया है.
उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग में गया जिले के छकरबंधा, सेवरा, लुटुआ, डुमरिया, सलैया, इमामगंज, बाराचट्टी, बांकेबाजार के अलावा जमुई व मुंगेर के अतिनक्सल ग्रस्त व सुदूरवर्ती क्षेत्रों के युवाओं को शामिल किया गया है. इस दौरान अधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त सभी 30 युवक-युवतियों को प्रमाणपत्र के साथ नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये.
20 बेरोजगार युवाओं को कराया गया था वेल्डर कोर्स
गौरतलब है कि सीआरपीएफ की 159 बटालियन के द्वारा पूर्व में भी गया जिले के अतिनक्सल ग्रस्त क्षेत्रों के 20 बेरोजगार युवाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र की मदद से वेल्डर का कोर्स कराया गया था. इनमें से सात युवाओं का चयन जानीमानी यामाहा कंपनी द्वारा किया गया और वेेेे फिलहाल यामहा कंपनी के नोयडा ब्रांच में पोस्टेड हैं. गया जिला अंतर्गत सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से मोमबत्ती व पत्तल बनाने, सिलाई-कढ़ाई तथा बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया गया था.
प्रशिक्षण के बादत सभी महिलाओं को कैंडल मेकिंग मशीन व दोना–पत्तल बनाने वाली मशीन के साथ-साथ 10 सिलाई मशीन का भी वितरण किया गया था. सीआरपीएफ की 159 बटालियन के द्वारा ग्रामीण इलाकों में केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलायी जानेवाली नवीनतम कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है. ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का निदान स्थानीय प्रशासन की मदद से किया जा रहा है.
इस मौके पर डीएम अभिषेक सिंह, सीआरपीएफ के पटना रेंज के डीआइजी के. सज्जानुद्दीन, बिहार सेक्टर के डीआइजी एचएस मल्ल, एसएसबी के डीआइजी सोमित जोशी, सीआरपीएफ कमांडेंट डॉ निशीत कुमार, सेकंड इन कमान संजय त्रिपाठी, डिप्टी कमांडेंट मोतीलाल, डिप्टी कमांडेंट प्रदीप कुमार, प्रथम एजुकेशन संस्था के स्टेट हेड अजीत सोलंकी, सेंटर हेड रवि कुमार और पेस हॉस्पिटालिटी ट्रेनिंग सेंटर बोधगया के प्रशिक्षक सहित काफी संख्या में अधिकारी व जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें