22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री श्री रवि शंकर के बयान की आड़ में महिलाओं से ‘ठगी’

गया : लोकसभा चुनाव के दौरान एक दैनिक समाचार पत्र में छपे कालेधन पर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के बयान की आड़ में एक व्यक्ति द्वारा सैकड़ों महिलाओं को तीन-तीन लाख रुपये दिलाने का प्रलोभन देकर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. शनिवार को सिविल लाइंस थाने की पुलिस […]

गया : लोकसभा चुनाव के दौरान एक दैनिक समाचार पत्र में छपे कालेधन पर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर के बयान की आड़ में एक व्यक्ति द्वारा सैकड़ों महिलाओं को तीन-तीन लाख रुपये दिलाने का प्रलोभन देकर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. शनिवार को सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने विष्णुपद मंदिर क्षेत्र के दक्षिण दरवाजा मुहल्ले में छापेमारी कर संजय श्रीवास्तव नामक उक्त आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित संजय के घर से पुलिस ने करीब तीन कॉर्टनों में रखे महिलाओं के फोटो, मतदाता पहचान पत्र की फोटो कॉपी व अन्य कागजात बरामद किये हैं.

साथ ही, श्रीश्री रविशंकर के ‘विदेशों में जमा है कालाधन’ शीर्षक से एक अखबार में छपे बयान की फोटो कॉपी भी पुलिस ने बरामद की है. इस मामले में वार्ड पार्षद शशि किशोर उर्फ शिशु की शिकायत पर संजय श्रीवास्तव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गिरफ्तार संजय से सिविल लाइंस इंस्पेक्टर निसार भूषण, एसआइ अशोक चौधरी, एसआइ रामानुज राम ने पूछताछ की. इसके बाद न्यायिक दंडाधिकारी के सामने पेश कर उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया.

वार्ड पार्षदों की शिकायत पर कार्रवाई : सिविल लाइंस इंस्पेक्टर ने बताया कि वार्ड पार्षद शशि किशोर व ओम प्रकाश समेत अन्य लोगों ने शुक्रवार को सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह से शिकायत की थी कि संजय श्रीवास्तव के घर पर प्रतिदिन सैकड़ों महिलाओं की भीड़ लगी रहती है. उन्होंने आशंका जाहिर की कि संजय द्वारा महिलाओं को ठगने का प्रयास किया जा रहा है. इससे विधि- व्यवस्था प्रभावित हो सकती है.

इंस्पेक्टर ने बताया कि इस शिकायत पर पुलिस ने शनिवार की सुबह संजय श्रीवास्तव के घर पर छापेमारी की. मौके पर 500 से अधिक महिलाएं जमा थीं. सभी महिलाओं के पास पहचान पत्र से संबंधित कागजात व फोटो थे. काफी शोर-गुल भी हो रहा था. संजय श्रीवास्तव से पूछताछ की गयी, तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. महिलाओं से भी पूछताछ की गयी. महिलाओं ने बताया कि विदेश से कालाधन आने पर संजय ने उन्हें तीन-तीन लाख रुपये दिलाने की बात कही थी.

इंस्पेक्टर ने बताया कि ‘विदेशों में जमा है कालाधन’ पर कुछ दिन पहले श्रीश्री रविशंकर का एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र में बयान छपा था. उनका बयान था कि विदेशों में जमा कालाधन देश में लाया जाये, तो हर व्यक्ति को तीन-तीन लाख रुपये मिलेंगे. 15 वर्षो तक टैक्स लगाने की भी जरूरत नहीं होगी. इसी बयान के आधार पर संजय श्रीवास्तव द्वारा भोली-भाली महिलाओं को तीन-तीन लाख रुपये दिलाने का आश्वासन दिया जा रहा था. इसकी आड़ में महिलाओं से पैसे लिये गये हैं या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें