Advertisement
गंगा-दामोदर एक्सप्रेस से छिनतई करनेवाला युवक हुआ गिरफ्तार
गया : गंगा-दामोदर एक्सप्रेस से छिनतई करनेवाले युवक को गया रेलवे स्टेशन स्थित आरआरआइ केबिन के पास से गिरफ्तार किया गया. जिने साथ छिनतई हुई वह डेल्हा थाना क्षेत्र के मंदराज बिगहा के रहनेवाले पवन प्रसाद हैं. पीड़ित ने बताया कि जैसे ही ट्रेन गया रेलवे स्टेशन से खुली वैसे ही पास में खड़ा युवक […]
गया : गंगा-दामोदर एक्सप्रेस से छिनतई करनेवाले युवक को गया रेलवे स्टेशन स्थित आरआरआइ केबिन के पास से गिरफ्तार किया गया. जिने साथ छिनतई हुई वह डेल्हा थाना क्षेत्र के मंदराज बिगहा के रहनेवाले पवन प्रसाद हैं. पीड़ित ने बताया कि जैसे ही ट्रेन गया रेलवे स्टेशन से खुली वैसे ही पास में खड़ा युवक उनका पर्स छीन कर चलती ट्रेन से कूद गया.
पीड़ित ने इसकी शिकायत आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी से की. शिकायत मिलते ही आरपीएफ की टीम ने छापेमारी कर आरआरआई केबिन के पास उक्त चोर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान चाकंद के रहनेवाले मोहम्मद शाहनाज के रूप में की गयी. गिरफ्तार युवक के पास से 43 सौ रुपये, एक मोबाइल व अन्य कागजात जब्त कियेे गये. इसके बाद रेलयात्री पवन प्रसाद को सामान व पैसा लौटा दिया गया. इधर, पीड़ित ने अपराधी के खिलाफ रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
जिन जगहों पर हुईं सबसे ज्यादा चोरी की घटनाएं: गया रेलवे स्टेशन स्थित यार्ड, लोको कॉलोनी, वागेश्वरी गुमटी, करीमगंज गुमटी, बी- केबिन, आरआरइ केबिन व एफसीआइ गुमटी सहित अन्य जगहों पर आये दिन चोरी, पॉकेटमारी व छिनतई की घटनाएं हो रही हैं. वहीं अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता भी मिल रही है. लेकिन, फिर भी चोरी, छिनतई व पॉकेटमारी के घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. रेल यात्रियों से गया रेलवे स्टेशन, मानपुर स्टेशन चाकंद स्टेशन, जहानाबाद स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर रेलयात्रियों के साथ दिन-दहाड़े छिनतई हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement