21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

.और नहीं पहुंच पाया घर

गया: पंचानपुर रोड में कोसमा-डाक स्थान के पास बाइक से आये तीन हमलावरों की गोलियों के शिकार हुए राजकुमार पासवान गया शहर स्थित भट्ट बिगहा इलाके में रहनेवाले कुमर बाबू के घर मजदूरी कर पिकअप से घर लौट रहा था. उसके साथ रिश्ते के चाचा रामबली पासवान सहित दो अन्य लोग भी थे. साथ ही, […]

गया: पंचानपुर रोड में कोसमा-डाक स्थान के पास बाइक से आये तीन हमलावरों की गोलियों के शिकार हुए राजकुमार पासवान गया शहर स्थित भट्ट बिगहा इलाके में रहनेवाले कुमर बाबू के घर मजदूरी कर पिकअप से घर लौट रहा था. उसके साथ रिश्ते के चाचा रामबली पासवान सहित दो अन्य लोग भी थे. साथ ही, गाड़ी पर एक बछड़ा भी था, जिसे रामबली पासवान ने खरीदा था.

इस हत्याकांड के चश्मदीद गवाह रामबली पासवान ने बताया कि डाक स्थान के पास पिकअप वाहन रुकी, लेकिन बछड़े को उतारने के लिए ड्राइवर को बोला कि मुख्य सड़क से किनारे स्थित कुआं के पास गाड़ी लगाओ, ताकि बछड़े को उतारने में आसानी होगी. इसी दौरान गया शहर की ओर से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आये और गाड़ी से उतरे उनके भतीजे राजकुमार पासवान के पेट में दो गोली मार दी. राजकुमार गिर पड़ा. इस मामले को हम सभी जब तक कुछ समझ पाते, उससे पहले एक दूसरे युवक ने उसके सिर में गोली मार दी और मोटरसाइकिल पर सवार होकर गया शहर की ओर ही भागने लगे. उन्होंने बताया कि भागने के दौरान अपराधियों ने फायरिंग की. गोलियों की चपेट में बराती वाहन आ गया. रामबली ने बताया कि राजकुमार की किसी से दुश्मनी नहीं थी और न ही जमीन का विवाद किसी व्यक्ति से था. हत्या क्यों की गयी, किसी को नहीं पता.

गर्भवती है राजकुमार की पत्नी शीला : हत्या के बाद महिलाओं के चीखने-चिल्लाने की आवाज से डाक स्थान का इलाका गूंज उठा. इस दौरान वहां उपस्थित राजकुमार के परिजन कह रहे थे कि अब ओकर पत्नी के का होतई. पहले से दू गो बेटा आउ दू गो बेटी है. उकर मेहररुआ गर्भवती है. कुछे महीना बाद बच्च होवे के हइ. अब का होतइ रे भाई. एकर लक्ष्कवन के कौन देखतई.

जमुई से लौट रही थी बरात : डाक स्थान के पास हमलावरों द्वारा की गयी फायरिंग की चपेट में आये दोनों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों का इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, टिकारी थाने के चिरैली गांव के गुरुवार को एक युवक की बरात जमुई जिला के अलीगंज गांव में गयी थी. शुक्रवार को बरात वापस लौट रही थी. दुर्भाग्य से वह बराती वाहन ठीक उसी समय डाक स्थान के पास पहुंचा, जिस समय हमलावरों ने राजकुमार की गोली मार कर हत्या कर भाग रहे थे. हमलावरों ने बराती वाहन पर भी गोली चला दी. इससे उस पर सवार आकाश कुमार उर्फ नगीना व करणजीत कुमार घायल हो गये. दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों युवकों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. इधर, घटना की जानकारी पाते ही टिकारी थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे. थानाध्यक्ष ने डाक स्थान का भी दौरा कर मामले की पूरी जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें