31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉपरों को मुफ्त शिक्षा

गया: अग्रवाल कॉमर्स कैरियर संस्थान इंटर कॉमर्स (आइकॉम) के सभी पांच टॉपरों को लक्ष्य हासिल करने तक नि:शुल्क पढ़ायेगा. साथ ही, सूबे के टॉपर अविनाश कुमार को चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई पूरी करने तक समस्त रजिस्ट्रेशन फी व चौथे स्थान पर रही छात्र पूनम कुमारी को जेनरल कंपीटीशन का फार्म भरने का पूरा खर्च दिया […]

गया: अग्रवाल कॉमर्स कैरियर संस्थान इंटर कॉमर्स (आइकॉम) के सभी पांच टॉपरों को लक्ष्य हासिल करने तक नि:शुल्क पढ़ायेगा. साथ ही, सूबे के टॉपर अविनाश कुमार को चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई पूरी करने तक समस्त रजिस्ट्रेशन फी व चौथे स्थान पर रही छात्र पूनम कुमारी को जेनरल कंपीटीशन का फार्म भरने का पूरा खर्च दिया जायेगा.

यह घोषणा गुरुवार को संस्थान में आयोजित छात्र सम्मान समारोह को निदेशक डॉ आरके अग्रवाल ने की. समारोह के मुख्य अतिथि व गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने पांचों टॉपरों के साथ-साथ फस्र्ट डिवीजन पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्रएं व गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

गौरतलब है कि विहार विद्यालय परीक्षा समिति(बीएसइबी) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट कॉमर्स(आइकॉम) की परीक्षा में सूबे के 11.92 प्रतिशत विद्यार्थी ही प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल की है. पर, अग्रवाल कॉमर्स कैरियर के 98 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रथम श्रेणी आया है. इनमें अविनाश कुमार 398 अंक प्राप्त कर सूबे का टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है.

जबकि अमित कुमार 397 अंक प्राप्त कर दूसरा व शिवम शर्मा व शुभम गौड़ ने 395 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान व पूनम कुमार 394 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त की है. पिछले सात सालों से आइकॉम की परीक्षा में सूबे के टेन में इस संस्थान के विद्यार्थी आते रहे हैं. 2008 में अनुराधा सहाय को सूबे में दूसरा स्थान मिला था. इसी प्रकार 2010 में कुमारी दिप्ती सिंह को पहला स्थान, 2011 में सोनू कुमारी को छठा स्थान, खुशबू कुमारी को सातवां स्थान, 2012 में प्रशांत सिन्हा को प्रथम स्थान, रणवीर को दूसरा स्थान, मौसमी कुमारी को तीसरा स्थान, रितेश कुमार रिक्की को छठा स्थान, खुशबू कुमारी को 10 वां स्थान, 2013 में प्रेरणा वर्णवाल पांचवां स्थान, प्रतिभा कुमारी व रीना कुमारी छठा स्थान मिल चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें