19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सकों को रिसर्च वर्क से जोड़ना जरूरी

नोडल पदाधिकारी डाॅ एच राजेश मेहता ने की मेडिकल काॅलेज की जांच गया : मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने में लगे राज्य सरकार द्वारा नियुक्त नोडल आॅफिसर सह मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया के इंस्पेक्टर डाॅ एच राजेश मेहता के मुताबिक यहां काम कर रहे वरीय चिकित्सकों को रिसर्च वर्क से जोड़ना […]

नोडल पदाधिकारी डाॅ एच राजेश मेहता ने की मेडिकल काॅलेज की जांच
गया : मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने में लगे राज्य सरकार द्वारा नियुक्त नोडल आॅफिसर सह मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया के इंस्पेक्टर डाॅ एच राजेश मेहता के मुताबिक यहां काम कर रहे वरीय चिकित्सकों को रिसर्च वर्क से जोड़ना बहुत जरूरी है. गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में शोध बहुत जरूरी है. अब चूंकि सभी प्रकार के रिसर्च आॅनलाइन हो गये हैं, ऐसे में यह भी सही है कि चिकित्सकों को थोड़ी असुविधा होती है. इस समस्या को भी खत्म करने की प्लानिंग हो रही है.
डाॅ मेहता ने बताया कि एपी इंफो नामक साॅफ्टवेयर का प्रयोग इस काम के लिए होगा. इसके लिए शहर के काॅलेजों में आइटी विभाग में पढ़ने वाले छात्रों से मदद ली जायेगी. उन्हें प्रोजेक्ट वर्क के तौर पर इस काम में शामिल किया जा सकता है. आइटी के छात्र चिकित्सकों को ऑनलाइन रिसर्च वर्क में मदद कर सकेंगे. डाॅ मेहता ने कहा कि एमसीआइ के मानकों में रिसर्च वर्क बहुत अहम होता है.
नये सीनियर रेजिडेंट को लाने का प्रयास
डाॅ मेहता ने कहा कि एमसीआइ के नये मानकों को ध्यान में रख कर मगध मेडिकल काॅलेज में वर्तमान सीनियर रेजिडेंट को प्रोमोशन देने का भी प्रस्ताव बनाया जा सकता है.
इससे एसिसटेंट व एसोसिएट प्रोफेसर के खाली पड़े पदों को भरा जा सकेगा. इसके अलावा जो पास आउट मेडिकल छात्र कहीं प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे हैं, उन्हें बतौर सीनियर रेजिडेंट मगध मेडिकल काॅलेज में लाने का प्रयास किया जा सकता है.
डाॅ मेहता ने बताया कि दो दिनों की जांच के बाद और भी कई बिंदु सामने हैं, उन पर भी काम होगा. उन्होंने कहा कि सभी के स्तर पर कोशिश हो रहा है कि यह काॅलेज बेहतर हो. एमबीबीएस की पढ़ाई के साथ-साथ यहां भविष्य में सभी विषयों में पीजी की भी पढ़ाई हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें