22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया में बनेगा अंतरराष्ट्रीय बौद्ध कल्चर सेंटर

पटना : बोधगया में एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध कल्चर सेंटर बनने जा रहा है. पूरी दुनिया में सबसे प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थल बोधगया में यह सेंटर महाबोधि मंदिर के पास बनाया जायेगा. इसके लिए सात एकड़ जमीन को चिह्नित कर ली गयी है. नक्शा तैयार हो गया है, जबकि इसके टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में […]

पटना : बोधगया में एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध कल्चर सेंटर बनने जा रहा है. पूरी दुनिया में सबसे प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थल बोधगया में यह सेंटर महाबोधि मंदिर के पास बनाया जायेगा. इसके लिए सात एकड़ जमीन को चिह्नित कर ली गयी है.
नक्शा तैयार हो गया है, जबकि इसके टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. भवन निर्माण विभाग की देखरेख में इसका निर्माण कार्य कराया जायेगा. एक से दो महीने में इसका निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है.
इस अंतरराष्ट्रीय बौद्ध कल्चर सेंटर को बौद्ध संस्कृति और कलाकृति के आधार पर तैयार किया जायेगा. इसे तैयार करने का मुख्य उदे्श्य बोधगया में अंतरराष्ट्रीय स्तर के बौद्ध समागम से लेकर अन्य बौद्ध से जुड़े कार्यक्रम या गोष्ठी कराना है.
प्रत्येक वर्ष यहां कालचक्र पूजा होती है, इसका आयोजन भी यहां हो सकेगा. इस सेंटर का उपयोग मुख्य रूप से बौद्ध संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों और अन्य सभी तरह के आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए किया जायेगा.
इससे बोधगया में बौद्ध टूरिस्टों की संख्या भी बढ़ने की संभावना है और यहां किसी न किसी बौद्ध देश के कार्यक्रम का लगातार होते रहने की संभावना है. ऐसे इस सेंटर का उपयोग अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के लिए भी किया जा सकेगा.
महाबोधि मंदिर के पास सात एकड़ जमीन में बनेगा यह सेंटर
अंतरराष्ट्रीय बौद्ध कल्चर सेंटर में दो ऑडिटोरियम बनेंगे. एक ऑडिटोरियमदो हजार और दूसरा 500 की क्षमता का होगा. ये दोनों ऑडिटोरियम पहली मंजिल पर बनेंगे.
जबकि ग्राउंड फ्लोर पर एक स्टेज, बैंक्वेट हॉल से लेकर अन्य संसाधन विकसित किये जायेंगे. सात एकड़ में 145 करोड़ की लागत से बनने वाले इस सेंटर की परिधि में एक सुंदर गार्डन भी तैयार किया जायेगा, जो यहां आने वालों को मनोरम दृश्य की अनुभूति कराये. इसमें वाहनों की पार्किंग के लिए अंडर ग्राउंड व्यवस्था रहेगी.
सबसे खास बात होगी कि यह भवन पूरी तरह से भूकंपरोधी होगा, जो जोन-5 श्रेणी का होगा. यानी तीव्र क्षमता करीब छह या सात रेक्टर स्केल तक के झटकों को भी आसानी से सहन कर सकता है. इसमें हर तरह की सुविधाओं का पूरी तरह से ख्याल रखा जायेगा. राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर और पटना स्थित सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर से यह काफी अलग होगा.
अधिकारी बोले
बोधगया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध कल्चर सेंटर के निर्माण की योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है. विभाग के स्तर से इसका नक्शा समेत अन्य मूलभूत चीजों को अंतिम रूप दे दिया गया है. इसका पूरा निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग की देखरेख में कराया जायेगा. निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है.
रवि परमार, प्रधान सचिव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें