Advertisement
बाजार गया और दोस्त से फोन करवा मांगी 10 लाख की फिरौती
गया : पिता से पैसा लेने के लिए एक बेटे ने बाइक अपने अपहरण की कहानी रच कर दोस्तों के सहयोग से फिरौती की भी मांग कर दी. जब पिता ने फिरौती में मांगे गये 10 लाख रुपये का इंतजाम एक माह में भी नहीं होने की बात कही, तो बेटा शाम को घर पहुंच […]
गया : पिता से पैसा लेने के लिए एक बेटे ने बाइक अपने अपहरण की कहानी रच कर दोस्तों के सहयोग से फिरौती की भी मांग कर दी. जब पिता ने फिरौती में मांगे गये 10 लाख रुपये का इंतजाम एक माह में भी नहीं होने की बात कही, तो बेटा शाम को घर पहुंच गया. जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के तुतबाड़ी मुहल्ले के रहनेवाले राजेश कनेडी का 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला बेटा अमन कनेडी बाजार से समोसा लाने सोमवार की दोपहर को घर से निकला था.
समोसा लाने के लिए अमन को उसकी मां भेजा था. उसके कुछ ही देर बाद पिता राजेश कनेडी के मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से फोन आया कि बेटे का अपहरण कर लिया गया है. 10 लाख रुपये फिरौती दो तब छोड़ा जायेगा. राजेश कनेडी ने इतना पैसा एक माह में भी इंतजाम नहीं होने की बात फोन करनेवाले को बताया. देर शाम को अमन घर चला आया और कहानी बताया कि उसे किडनैप कर गया-पटना रोड में एक खेत में पैर हाथ बांध कर रखा गया था.
इस बीच पुलिस फिरौती मांगने वाले मोबाइल नंबर की छानबीन कर रही थी. पता लगने पर नयी गोदाम का रहनेवाला अभिषेक कुमार को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा मामला खुल कर सामने आ गया.
यह कहना है पुलिस अधिकारी का : सिटी डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि अमन अपने पिता से बाइक के लिए रुपये वसूलने का प्लान बनाया. उसने अपने ही अपहरण की कहानी दोस्तों के साथ मिल कर रच दी. जब अमन के पिता ने पैसा इंतजाम नहीं होने की बात कही, तो अमन शाम को कुछ मरहम पट्टी लगा कर घर पहुंच गया. उन्होंने बताया कि फिरौती के लिए अपने दोस्तों से ही अमन ने फोन कराया था.
अमन के दोस्त अभिषेक से की गयी पूछताछ के बाद पूरी कहानी खुल गयी. अमन ने बाद में अपना अपराध कबूल कर लिया. पता चला है कि अमन बाइक खरीदने के लिए घर में अक्सर बातें करता था़ घरवाले फिलहाल उसे बाइक नहीं देना चाहते थे़ बावजूद इसके वह जिद पर अड़ा था़ बताया गया है कि वह बाइक खरीदने के लिए अपने साथियों से भी बातें की थीं़ इसके बाद उसने अपने साथी के साथ मिल कर अपहरण की कहानी का तानाबाना बुना और उसे बखूबी अंजाम देने में जुट गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement