गया: गया व आसपास के जिलों में गुरुवार व शुक्रवार को बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन, आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. हालांकि, शनिवार से सोमवार तक आंधी के साथ बारिश हो सकती है.
इस बीच, मंगलवार की शाम 5.30 बजे से बुधवार की शाम 5.30 बजे तक 30.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी. बुधवार की सुबह करीब 10 बजे तक बूंदाबांदी होती रही. दोपहर के बाद मौसम साफ हुआ है और धूप निकला. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री व अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस व शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री व अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने के साथ-साथ बादल छाये रहने की उम्मीद है.
शनिवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री व अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस, रविवार को (एक जून) न्यूनतम तापमान 21 डिग्री व अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस, दो जून को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री व अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार से सोमवार तक आंधी के साथ-साथ बारिश की भी संभावना है.