Advertisement
बोधगया बम ब्लास्ट के पांच वर्ष पूरे होने पर भिक्षुओं ने की शांति प्रार्थना
बोधगया : बुद्ध की ज्ञानस्थली शांति की भूमि बोधगया में पिछले सात जुलाई 2013 को महाबोधि मंदिर सहित अन्य स्थानों पर हुए बम ब्लास्ट के पांच साल गुजरने के मौके पर शनिवार को बौद्ध भिक्षुओं ने विश्व शांति की प्रार्थना की. माया सरोवर के पास स्थित इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर के सभागार में प्रार्थना सभा का […]
बोधगया : बुद्ध की ज्ञानस्थली शांति की भूमि बोधगया में पिछले सात जुलाई 2013 को महाबोधि मंदिर सहित अन्य स्थानों पर हुए बम ब्लास्ट के पांच साल गुजरने के मौके पर शनिवार को बौद्ध भिक्षुओं ने विश्व शांति की प्रार्थना की. माया सरोवर के पास स्थित इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर के सभागार में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.
इसमें तख्तियों के माध्यम से कहा गया कि बुद्ध की भूमि को शांत रहने दिया जाये व फिर से आतंकियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने की दिशा में ठोस कदम उठाये जायें. भिक्षुओं ने विश्व शांति की कामना कर बोधगया को सुरक्षित करने की प्रशासन से अपील की. प्रार्थना सभा का नेतृत्व भिक्खु प्रियपाल ने किया. इसमें भंते ससोनोपाल , भंते पुण्य नंदा सहित अन्य शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement