23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापारियों के सहयोग से श्रीकांत ने खोली थी शृंगार की दुकान

गुरुआ : गुरुआ थाना क्षेत्र के काज पंचायत के चकजलपा गांव के व्यवसायी श्रीकांत कुमार चौरसिया की हत्या के बाद परिवार की रीढ़ टूट गया है. अत्यंत गरीब परिवार से आनेवाले उपेंद्र चौरसिया दूसरे प्रदेशों में रहकर दो बेटा व तीन बेटियों का पालन-पोषण किया है. फिलहाल उपेंद्र इलाके में फेरी कर मनिहारी की सामग्री […]

गुरुआ : गुरुआ थाना क्षेत्र के काज पंचायत के चकजलपा गांव के व्यवसायी श्रीकांत कुमार चौरसिया की हत्या के बाद परिवार की रीढ़ टूट गया है. अत्यंत गरीब परिवार से आनेवाले उपेंद्र चौरसिया दूसरे प्रदेशों में रहकर दो बेटा व तीन बेटियों का पालन-पोषण किया है. फिलहाल उपेंद्र इलाके में फेरी कर मनिहारी की सामग्री बेच कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे .

इस बीच दो माह पहले बड़े बेटे श्रीकांत कुमार चौरसिया को चंडीस्थान बाजार में किसी तरह व्यापारियों की मदद से शृंगार स्टोर सह स्टेशनरी दुकान खुलवायी थी. श्रीकांत प्रत्येक दिन की तरह रात में घर लौट रहे थे. इस दौरान तिलैया पइन के नजदीक बाइक सवार तीन अपराधियों ने हमला कर घायल कर दिया. इलाज के दौरान श्रीकांत की मौत मगध मेडिकल अस्पताल में हो गयी. श्रीकांत की मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया. इधर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने इस घटना की निंदा की है और एसएसपी राजीव मिश्रा से उक्त घटना के आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक राजीव नंदन दांगी एवं रालोसपा के प्रदेश महासचिव राघवेंद्र नारायण यादव ने मगध मेडिकल अस्पताल पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मिल कर इस दुख की घड़ी में सांत्वना दी. इसके साथ ही एसएसपी से घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

दुकानदारों में खौफ
आमस. इस दर्दनाक घटना के बाद चंडीस्थान में खौफ व दहशत का माहौल है. विशेष कर दुकानदारों में भय व्याप्त है. मृतक जिस गांव का रहने वाला है उसी गांव के कलेंद्र चौरसिया, राजन चौरसिया, उपेंद्र चौरसिया और प्रमोद चौरसिया की दुकानें हैं. स्थानीय निवासी शेखर कुमार, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, बाबू और गुड्डु आदि ने इस हत्या पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि दुकानदारों में भय का माहौल है.
डीएसपी ने कातिलों को गिरफ्तार करने का दिया भरोसा
आमस. जब तक कातिलों को गिरफ्तार नहीं कर लूंगा तब तक आमस क्षेत्र से वापस नहीं जाऊंगा. यह चुनौती भरा वाक्य शुक्रवार को शेरघाटी डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा ने कहीं. इस दौरान हत्या से नाराज लोग दुकानें बंद कर विरोध जता रहे थे. दुकानें बंद कर विरोध करने की सूचना पा कर पहले से पुलिस इंस्पेक्टर अरुण सिंह, आमस थानाध्यक्ष लाल बहादुर यादव चंडीस्थान पहुंच चुके थे. इसके बाद डीएसपी वहां पहुंचे. उन्होंने जब वहां मौजूद लोगों के समक्ष चुनौतीपूर्ण तरीके से यह बात कही तो लोगों की नाराजगी शांत हुई. उन्होंने कहा कि इस हत्या से जुड़े लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर, दुकानदारों को भरोसा दिलाने के बाद शेरघाटी डीएसपी कातिलों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटे रहे. छापेमारी में शेरघाटी पुलिस इंस्पेक्टर अरुण सिंह ,आमस, गुरुआ, शेरघाटी, डोभी व रौशनगंज थानों के पुलिसकर्मियों को लगाया गया है.
विधायक ने दुकानदारों को दिलाया भरोसा
आमस.हत्या की सूचना पा कर शेरघाटी विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. विनोद प्रसाद यादव भी शुक्रवार को चंडी स्थान पहुंचे. हत्या के विरुद्ध अपनी दुकानें बंद कर विरोध कर रहे दुकानदारों से भेंट कर पूरी जानकारी प्राप्त की. उन्होंने इस हत्या पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि पुलिस शीघ्र ही कातिलों को गिरफ्तार करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें