गया: नवादा जिले के नगर थाने इलाके में मार्च, 2013 में विजय कृष्ण नामक युवक की हत्या के मामले में कार्रवाई करने में लापरवाही बरतने के आरोप में मगध के डीआइजी बच्चू सिंह मीणा ने चार सब इंस्पेक्टरों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की है.
डीआइजी ने नवादा जिला पुलिस बल के दो सब इंस्पेक्टरों को निलंबित कर दिया है और गया जिला पुलिस बस के दो सब इंस्पेक्टरों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है. डीआइजी बच्चू सिंह मीणा ने बताया कि नवादा जिला पुलिस बल के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार व सब इंस्पेक्टर कौशलेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है.
ये दोनों फिलहाल जहानाबाद जिला पुलिस बल में तैनात हैं. उन्होंने बताया कि गया जिला पुलिस बल के सब इंस्पेक्टर प्रसिद्ध कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर नथुनी पासवान के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
प्रसिद्ध कुमार सिंह फिलहाल टनकुप्पा थानाध्यक्ष हैं और नथुनी पासवान रामपुर थाने में पोस्टेड हैं. उन्होंने बताया कि एक साल तक पुलिस पदाधिकारियों ने नगर थाना कांड संख्या 112/13 के मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की. आरोपितों की संपत्ति को कुर्क करने में भी आरोपितों को लाभ पहुंचाने का काम किया है. साथ ही इन्होंने वरीय अधिकारियों को भी दिग्भ्रमित करने का काम किया. इन दारोगाओं को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया और इस मामले की जांच करने की जिम्मेवारी सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह को दी गयी थी. सिटी डीएसपी की भी जांच रिपोर्ट के अनुसार चारों को दोषी पाया गया था. डीआइजी ने बताया इन चारों से स्पष्टीकरण मांगा गया था.