तीन आरोपितों को पुलिस रिमांड पर लेने का कोर्ट ने दिया है आदेश
Advertisement
सोनडीहा गैंगरेप : फरार आरोपितों के घर आज की जायेगी कुर्की-जब्ती
तीन आरोपितों को पुलिस रिमांड पर लेने का कोर्ट ने दिया है आदेश गया : सोनडीहा गैंगरेप के फरार चल रहे कमलदह के चार आरोपितों के घरों पर पुलिस ने कुर्की-जब्ती करने की तैयारी कर ली है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पिछले दिनों कमलदह के तीन आरोपित गिरफ्तार किये गये थे, तीन ने […]
गया : सोनडीहा गैंगरेप के फरार चल रहे कमलदह के चार आरोपितों के घरों पर पुलिस ने कुर्की-जब्ती करने की तैयारी कर ली है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पिछले दिनों कमलदह के तीन आरोपित गिरफ्तार किये गये थे, तीन ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. अन्य पहचान किये गये चार आरोपितों के घर पर कुर्की-जब्ती के लिए कोर्ट से आदेश मिल गया है. उन्होंने बताया कि आरोपितों के घर कुर्की गुरुवार को की जायेगी. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पुलिस ने तीन आरोपितों को कोर्ट से तीन दिनों की रिमांड पर लेने का आदेश लिया था. लेकिन, किसी कारणवश बुधवार को पुलिस जेल से आरोपितों को रिमांड पर नहीं ले सकी . संभावना व्यक्त की जा रही है कि गुरुवार को पुलिस आरोपितों को रिमांड पर ले सकती है.
गौरतलब है कि 13 जून को पत्नी व बेटी के साथ बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे ग्रामीण डॉक्टर से सोनडीहा गांव के पास लूटपाट की गयी थी. इस दौरान पत्नी व बेटी के साथ अपराधियों ने गैंगरेप भी किया था. सबसे पहले संदेह के आधार पर पुलिस ने सोनडीहा के गौरव व शिवम को पकड़ा, उसके बाद मंगरौर गांव का रहनेवाला दीपक कुमार पासवान को पकड़ा. इन सभी की निशानदेही पर ही कमलदह गांव के नीतीश पासवान उर्फ बगड़ा, बबलू पासवान, दिलीप पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया और तीनों ने पूरी घटना से सस्पेंस को ही उठा दिया. उसके बाद इसमें आरोपित बनाये गये प्रकाश पासवान, नवलेश पासवान व हृदय पासवान ने कोर्ट में सरेंडर किया है. रामू पासवान, कारू पासवान, कैलाश पासवान व उमेश पासवान अब तक फरार चल रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement