कटे तार से गांवों में हो रही बिजली की सप्लाई
Advertisement
जानलेवा बने बिजली के खंभे व तार
कटे तार से गांवों में हो रही बिजली की सप्लाई आमस : बैदा गांव में बिजली का तार किसी भी दिन जानलेवा साबित हो सकता है. मालूम हो कि जीटी रोड से बैदा गांव स्थित ट्रांसफॉर्मर तक जो 11 हजार वोल्ट का तार गया है, उसकी स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. दर्जनों जगह से […]
आमस : बैदा गांव में बिजली का तार किसी भी दिन जानलेवा साबित हो सकता है. मालूम हो कि जीटी रोड से बैदा गांव स्थित ट्रांसफॉर्मर तक जो 11 हजार वोल्ट का तार गया है, उसकी स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. दर्जनों जगह से तार टूट चुका है. इसे जोड़ कर बिजली सप्लाइ हो रही है. इसके अलावा बिजली के कई खंभे भी गिरने के कगार पर हैं, जो काफी खतरनाक हो सकता है. उक्त गांव में स्थित उर्दू मध्य विद्यालय, गांधी आजाद पब्लिक स्कूल, किड्डजी कॉर्नर और मदरसा जामिया अरबिया ताहफिजूल कुरान के छात्र-छात्राओं के अलावा खेल के दो मैदानों में खेल रहे लोगों पर भी खतरा मंडराता रहता है.
उक्त गांव के खलिक उर्रहमान, डॉ अफजल हुसैन, जमील अख्तर, मो बशीरुद्दीन, मोजम्मिली हुसैन, कौसर अफरोज, मोहम्मद मुज्तबा, यासीन खान, मोईन अंसारी, मोहम्मद ताहिर व शाहिद रेयाज आदि ने बताया कि जर्जर तार और खंभे किसी दिन भी जानलेवा साबित हो सकते हैं. बरसात के इस मौसम में गांव के आहर में गड़े खंभे झुकने लगे हैं. इससे और खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि पानी में तार गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है. मालूम हो कि गांधी आजाद पब्लिक स्कूल के कैंपस से ही तार गुजरा है. इससे बच्चे और शिक्षक सहमे रहते हैं. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से शीघ्र तार व खंभे बदलने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement