22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पतालों को सतर्क रहने का मिला निर्देश, आने लगे डायरिया के मरीज

ग्रामीण क्षेत्रों में भेजी जा रहीं दवाएं तथा ओआरएस गया : मौसम में नमी के साथ ही जिले में डायरिया के मरीज भी अस्पताल पहुंचने लगे हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पतालों तक में ऐसे मामले आ रहे हैं. हालांकि अभी तक कहीं भी महामारी की स्थिति नहीं बनी है. लेकिन, सरकारी स्तर […]

ग्रामीण क्षेत्रों में भेजी जा रहीं दवाएं तथा ओआरएस

गया : मौसम में नमी के साथ ही जिले में डायरिया के मरीज भी अस्पताल पहुंचने लगे हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पतालों तक में ऐसे मामले आ रहे हैं. हालांकि अभी तक कहीं भी महामारी की स्थिति नहीं बनी है. लेकिन, सरकारी स्तर पर सभी जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सघन दस्त नियंत्रण पखवारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. सात जुलाई तक चलने वाले इस कार्यक्रम में जिले में 6,11,118 बच्चों को एक-एक ओआरएस का पैकेट देना है. इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में ओआरएस पैकेट व जिंक टैबलेट भी मुहैया कराया जा रहा है. सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को यह स्पष्ट निर्देश है कि डायरिया के हर मरीज को गंभीरता से लें. स्थिति गंभीर होने पर पर उसे तुरंत मुख्यालय स्थित चिकित्सालय में भेजें.
माॅनसून में समस्या अधिक : डायरिया के प्रमुख कारणों में मौसम में बदलाव, अधिक खा लेना, दूषित फल व पानी पीना, अधिक ठंडा पानी पीना शामिल हैं. भारत में दूषित पानी की वजह से डायरिया होता है. खास कर बारिश के दिनों में यह समस्या ज्यादा होती है. बारिश के दौरान अधिकतर जगहों पर पानी दूषित हो जाता है. इसके सेवन से शरीर में विषाणु चले जाते हैं और डायरिया हो जाता है. चिकित्सकीय भाषा में इसे वायरल व बैक्टेरियल इंफेक्शन कहा जाता है. मेडिकल साइंस के मुताबिक मौसम में नमी के साथ ही वातावरण में वायरस एक्टिव हो जाते हैं. खाने-पीने की चीजों के साथ यह इंसान के शरीर में प्रवेश कर जाते हैं.
अभी तक बड़ी समस्या नहीं हुई है. कुछ मामले आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्तर पर प्रयास शुरू कर दिये हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवा और ओआरएस उपलब्ध करा दिये गये हैं.सभी को अलर्ट किया गया है.
डाॅ सुरेंद्र चौधरी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें