गया: नयी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में भव्य शपथ समारोह में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते देखने के लिए शहर के लोग घंटों टीवी से चिपके रहे. शपथ ग्रहण समारोह शाम छह बजे से शुरू हुआ.
लेकिन, कुछ लोग चार बजे से, तो कुछ लोग पांच बजे से ही टीवी के सामने बैठ गये थे. शपथ से पूर्व मंत्रिमंडल के संभावित नामों पर चर्चा को लेकर समाचार चैनलों पर दिखाई जा रही खबरों पर भी लोग आपस में चर्चा करते देखे गये. मोदी व उनके मंत्रियों को शपथ लेते देखने के लिए जिसे जहां मौका मिला, टीवी देखने लगे. अधिकतर लोग अपने-अपने घरों टीवी देख रहे थे. कुछ लोग ऐसे भी थे, जो चौक-चौराहों पर दुकानों में टीवी देखने में मशगूल थे.