Advertisement
सिग्नल को छेड़ कर ट्रेन रोकने वाले आरोपित गिरफ्तार
गया : आरपीएफ की टीम ने रविवार की देर रात सिग्नल को छेड़छाड़ करनेवाला आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित की पहचान बुनियादगंज थाना क्षेत्र के रहनेवाला अंकित कुमार के रूप में की गयी. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अंकित कुमार मानपुर स्टेशन के पास लगा सिग्नल को छेड़छाड़ कर […]
गया : आरपीएफ की टीम ने रविवार की देर रात सिग्नल को छेड़छाड़ करनेवाला आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित की पहचान बुनियादगंज थाना क्षेत्र के रहनेवाला अंकित कुमार के रूप में की गयी. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अंकित कुमार मानपुर स्टेशन के पास लगा सिग्नल को छेड़छाड़ कर ट्रेन रोकने का काम करता था. गुप्त सूचना मिली कि सिग्नल के पास एक युवक बहुत देर से बैठा हुआ है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते गया से एक टीम गठित कर मानपुर स्टेशन के लिए रवाना हुए. पुलिस ने मानपुर स्टेशन को चोरों तरफ से घेराबंदी कर अंकित कुमार को सिग्नल में छेड़छाड़ करते गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान कालका मेल एक्सप्रेस को 5 मिनट के लिए रोकी गयी. वहीं युवक के अन्य साथियों को पकड़ने के लिए मानपुर स्टेशन के पास छापे मारी की गयी.
बताया जाता है कि पटना-धनबाद गंगादामोदर, एक्सप्रेस टेन को मानपुर स्टेशन के पीछे ओवरब्रिज के पास रोक दिया गया था. हालांकि, इस संबंध में पुलिस अधिकारियों द्वारा कुछ नहीं बताया जा रहा है.
आरोपित ऐसा छेड़ता था सिग्नल को
आये दिन अंकित कुमार सिग्नल को एक पेचकश से माध्यम से सिग्नल को छेड़ कर ट्रेन को रोकवाने की कोशिश करता था. ट्रेन ड्राइवर को सिग्नल नहीं मिलने के बाद उक्त ट्रेन को मानपुर स्टेशन के पास रोक दिया जाता था. 20 मिनट के बाद सिग्नल फिर ठीक हो जाता था. बताया जाता है कि धनबाद-गया इंटरसिटी को हमेशा रोकने का काम करता था.
इसी कारण आये दिन धनबाद-गया इंटरसिटी को बेवजह मानपुर स्टेशन पर रोका जाता था. ट्रेन को बेवजह रेाकने को लेकर कई बार रेल यात्रियों द्वारा हंगामा करते स्टेशन पर पत्थरबाजी की घटना का अंजाम दिया गया है. इस घटना में राजधानी में सफर करने वाले रेल यात्री घायल हो गये है. वहीं पत्थरबाजी के घटना में स्टेशन मास्टर भी घायल हो गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement