गया : रेलवे के मार्शिलिंग यार्ड में रविवार की सुबह बी केबिन तालाब के पास लकड़ी की सिल्ली में आग लग गयी. इससे काफी संख्या में सिल्लियां जल कर राख हो गयीं. एक अनुमान के अनुसार, रेलवे को लाखों की क्षति हुई है. आग लगने की सूचना पर स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद, मंडल सहायक अभियंता मयंक अग्रवाल व आरपीएफ सीआइबी इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद अगिAशमन विभाग को सूचित किया गया.
सुबह सात बजे पहुंचे अगिAशमन दल को लगभग 15 टैंक लग गये आग को बुझाने में. तब जाकर कहीं आग पर काबू पाया गया. पता चला है कि इन सिल्लियों को रेलवे पटरियों से निकाला गया था. इनकी जिम्मेवारी इंजीनियरिंग विभाग के पास थी. विभाग ने इनकी सुरक्षा में एक चौकीदार को भी नियुक्त किया था. हालांकि, आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है.