31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंशन मिलेगी ही, यह तय नहीं

लाभान्वितों को बार-बार जाना पड़ता है प्रखंड कार्यालय गया : नगर प्रखंड के पहाड़पुर, कोसडिहरा, दुबहल, कारीचक, हरियो व बेलाही गोपीबिगहा सहित अन्य गांवों के लोगों को पेंशन के रुपये लेने के लिए पांच से सात किलोमीटर दूर नगर प्रखंड जाना पड़ता है. अगर, किसी कारण से बीडीओ साहब नहीं मिले तो लोगों को दूसरे […]

लाभान्वितों को बार-बार जाना पड़ता है प्रखंड कार्यालय

गया : नगर प्रखंड के पहाड़पुर, कोसडिहरा, दुबहल, कारीचक, हरियो व बेलाही गोपीबिगहा सहित अन्य गांवों के लोगों को पेंशन के रुपये लेने के लिए पांच से सात किलोमीटर दूर नगर प्रखंड जाना पड़ता है.

अगर, किसी कारण से बीडीओ साहब नहीं मिले तो लोगों को दूसरे भी जाना पड़ता है. फिर भी रुपये मिल ही जायेंगे यह निश्चत नहीं. इससे लोगों में आक्रोश है.

नहीं लगाया गया विकास शिविर : कोसडिहरा के राजेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, अनिल सिंह, हरियों के मोहन प्रसाद, राजेंद्र कुमार व कारू मांझी समेत अन्य लोगों ने बताया कि आज तक हमलोगों के गांवों में विकास शिविर नहीं लगाया गया है. यही कारण है हमलोग सरकारी योजनाओं के लाभ से कोसों दूर हैं.

गांवों में विकास शिविर लगाने के बाबत पूछने पर अधिकारी कोई जवाब नहीं देते हैं. बीडीओ रामाशीष राम से जब विकास शिविर लगाने के बाबत पूछा तो उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगाने के बाद सोचा जायेगा. इसके बाद हमलोगों ने नगर प्रखंड जाना ही छोड़ दिया.

लोगों ने बताया कि मुख्यालय जाकर आवेदन देने के बाद भी हमलोगों का नाम सूची में नहीं जोड़ा जाता है. हमलोग जब पंचायत सचिव व विकास मित्र से पूछते हैं तो वे लोग गलती से छूटने की बातें कहते हैं. साथ ही कहा जाता है कि दोबारा सूची बनने पर नाम जोड़ दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें