गया: जिले के मुफस्सिल, कोतवाली व परैया थाना क्षेत्रों से चार लोग लापता हैं. लापता लोगों में एक युवती व एक महिला शामिल हैं. सभी लोगों के लापता होने की शिकायत संबंधित थानों में दर्ज करायी गयी है.
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाने क्षेत्र के लहेरिया टोला के रहनेवाली अनवरी खातून की बेटी जेबा अली उर्फ हिना 20 मई से गायब है. लेकिन, अब तक इसका कोई सुराग नहीं मिला है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि वह 20 मई की सुबह घर से कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी. दो बजे तक घर नहीं आयी, तो परिजनों ने उससे मोबाइल पर बात की.
हिना ने जवाब दिया कि बाजार में क्रीम खरीद कर आ रही हूं. लेकिन, वह घर नहीं लौटी. वहीं, मुफस्सिल थाने के भदजी गांव के रहनेवाले अनिल ठाकुर ने बताया है कि उनकी पत्नी 30 वर्षीया शीशम देवी 10 मई से गायब है. उन्होंने बताया कि 11 मई को उनके मोबाइल नंबर 9931440662 पर 9162398024 नंबर से फोन आया कि तुम्हारा परिवार कहां है. इतना कह कर फोन काट दिया. इस मामले थाने में शिकायत दर्ज करायी, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चला है. इधर, मुफस्सिल थाने के जनकपुर मुहल्ले के प्रोजेक्ट कन्या हाइ स्कूल के पास के रहनेवाले राजनंदन प्रसाद ने बताया है कि उनका भतीजा रंजन कुमार 19 मई से गायब है. वह टयूशन पढ़ने घर से निकला था. इस मामले में मुफस्सिल थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.