गया: शहर के चांदचौरा मुहल्ले में चौमुहानी के पास रहनेवाले 38 वर्षीय मुन्नु शर्मा का शव उनके घर से शनिवार को बरामद किया गया. वह डीजीपी अभयानंद की रिश्तेदार गीता कुमारी की बहू के भाई थे. उनकी शादी नहीं हुई थी.
वह अकेले उस मकान में रहते थे. उनकी संदिग्ध मौत को लेकर मुहल्ले में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. जानकारी के अनुसार, मुन्नु के घर के पास से शनिवार को तेज दरुगध आने के बाद पड़ोसियों ने सिविल लाइंस थाने की पुलिस को दी. वहां पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष रामानुज राम दल-बल के साथ वहां पहुंचे और घर के अंदर प्रवेश करने की कोशिश की. लेकिन, दरवाजे अंदर से बंद थे. दूसरे मकान के सहारे भी उनके घर के अंदर प्रवेश नहीं किया जा सका.
घटना की जानकारी पाते ही प्रभारी सिटी डीएसपी सतीश कुमार वहां पहुंचे और सदर एसडीओ मकसुद आलम की मौजूदगी में दरवाजे को तोड़ा गया. उस मकान के एक कमरे से तेज दरुगध आ रही थी. उस कमरे का भी दरवाजा अंदर से बंद था. वार्ड पार्षद शशि किशोर उर्फ शिशु ने विष्णुपद मंदिर के पास स्थित श्मशान घाट पर काम करनेवाले लोगों को बुलाया और दरवाजा तोड़ा गया. कमरे के अंदर एक बेड पर मुन्नु शर्मा का शव पड़ा था. बेड पर मच्छरदानी भी बंधी थी. प्रभारी थानाध्यक्ष श्री राम ने बताया कि घर के सारे दरवाजे अंदर से बंद थे. हत्या की गुंजाइश ही नहीं है. करीब चार-पांच दिन पहले सोने के बाद उनकी मौत हो गयी होगी. मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. रात में उनका दाह संस्कार विष्णुपद मंदिर के पास स्थित श्मशान घाट पर कर दिया गया.