बांकेबाजार : गोइठा गांव के संतोष कुमार यादव से नौकरी देने के नाम पर फोन पर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. गोइठा के पीड़ित युवक ने इस घटना को लेकर शनिवार को बांकेबाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायीहै. उसने थाने में दिये आवेदन में पुलिस को बताया कि कुछ महीने पूर्व प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में नौकरी के लिए फॉर्म भरा था. इसी बीच अंजान नंबर 6201708728,
7781845021 व 9006444428 से उसके मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने नौकरी दिलाने के एवज में उससे साढ़े तीन लाख रुपये मांगे. इसके बाद बताये गये पीएनबी के खाता संख्या 2351000100175746 व 2311000400117087 और एसबीआइ के खाते 35769243752 व 35769245452 में सभी राशि को जमा किया. तब उसे एहसास हुआ कि साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है. बांकेबाजार थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि अज्ञात बैंक खाता, मोबाइल नंबर और अज्ञात व्यक्ति पर थाने में गोइठा गांव के संतोष कुमार यादव द्वारा ठगी के मामले में एफआइआर दर्ज करायी गयी है.