नगर निगम के अधिकारी नहीं देते हैं सफाई पर ध्यान
Advertisement
संक्रामक अस्पताल में नालियों का पानी सड़क पर, बढ़ी परेशानी
नगर निगम के अधिकारी नहीं देते हैं सफाई पर ध्यान गया : वार्ड नंबर 41 के चांदचौरा मुहल्ले में स्थित संक्रामक रोग अस्पताल में नाली का पानी सड़क पर बह रहा है. यहां आनेवाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पिछले दिनों डीएम ने अस्पताल की जांच के दौरान निगम के अधिकारी […]
गया : वार्ड नंबर 41 के चांदचौरा मुहल्ले में स्थित संक्रामक रोग अस्पताल में नाली का पानी सड़क पर बह रहा है. यहां आनेवाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पिछले दिनों डीएम ने अस्पताल की जांच के दौरान निगम के अधिकारी को यहां की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का आदेश दिया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां वर्षों स नालियों की सफाई नहीं की गयी है. नाली की सफाई नहीं होने के कारण बरसात क्या अन्य दिनों में भी गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है. कई बार निगम के अधिकारी को फोन करने पर एक-दो लेबर भेजे जाते हैं. निगम सूत्रों का कहना है कि इस बार नाली सफाई का काम काफी देर से शुरू हुआ है.
इसके कारण हर जगह से शिकायत मिल रही है. इधर स्थानीय वार्ड पार्षद अंजना श्रीवास्तव का कहना है कि निगम में महिलाओं की आवाज को नहीं सुना जाता है. लगभग सभी वार्डों में नाली सफाई की शिकायत इस बार बोर्ड में की गयी है. अधिकारी ने सफाई में जरूरत के मुताबिक मजदूर लगाने का आदेश भी पारित कर दिया है. लेकिन, यहां वार्ड जमादार जितना लेबर काम पर लगाते हैं उससे अधिक रजिस्टर पर हाजिरी बनाते हैं. उन्होंने कहा कि इस पर आपत्ति जताने पर वार्ड जमादार का कहना होता है कि निगम से एडवांस नहीं मिल रहा है. अपने घर से पैसा लगाना पड़ रहा है. इसलिए मजदूर की संख्या बढ़ायेंगे ही. उन्होंने कहा कि बैठक में नियंत्रण व देखरेख की बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं. जमीन पर देखा जाये, तो सफाई के काम को देखने वाला कोई नहीं होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement