गया: कोतवाली थाने के टिकारी रोड स्थित लक्ष्मी मार्केट में हार्डवेयर के व्यवसायी विकास कुमार व मुकेश कुमार पर गुरुवार की रात एक युवक ने रिवॉल्वर से फायरिंग करने की कोशिश की. गोली नहीं चलने के कारण दोनों भाई बाल गये.
व्यवसायी विकास ने बताया कि दुकान बंद कर मुकेश जैसे ही मोटरसाइकिल पर बैठा, तभी एक युवक ने उसे गोली मारने का प्रयास किया.
लेकिन, गोली नहीं चल पायी. उन्होंने बताया कि युवक को पकड़ने के लिए दौड़े तो उन पर भी हमला किया. इसमें सफलता नहीं मिलने पर माहुरी मंडल की गली में भाग गया. आसपास के लोगों ने उसका पीछा किया, तो वह फायरिंग कर भाग गया. इस मामले में सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि फायरिंग करने वाले युवक की पहचान विक्की कुमार के रूप में की गयी है. वह हाल ही में सेंट्रल जेल से जमानत पर छूट कर बाहर निकला है. कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर व अन्य पदाधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. विक्की की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी हो रही है.