27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीप में डीजल भरवाओ तो दर्ज करेंगे प्राथमिकी

गया: महिला थाने में पुलिस पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के एवज में एक पीड़िता से सरकारी जीप में तेल भराने की मांग की गयी. इसके पहले पीड़िता जब वजीरगंज थाने में गयी थी, तो वहां पुलिस पदाधिकारी ने टालमटोल कर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराने को कहा. इन दोनों थानों की पुलिस के […]

गया: महिला थाने में पुलिस पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के एवज में एक पीड़िता से सरकारी जीप में तेल भराने की मांग की गयी. इसके पहले पीड़िता जब वजीरगंज थाने में गयी थी, तो वहां पुलिस पदाधिकारी ने टालमटोल कर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराने को कहा. इन दोनों थानों की पुलिस के चक्कर में पड़ी वजीरगंज थाने के रुदई गांव में रहनेवाले भुनेश्वर दास की बेटी ज्योति कुमारी ने अब गया के एसएसपी निशांत कुमार तिवारी से न्याय की गुहार लगायी है.

जानकारी के अनुसार, ज्योति के परिजनों ने उसका विवाह वजीरगंज के जितेंद्र कुमार के साथ तय की थी. जितेंद्र के पिता ने दहेज में एक लाख रुपये व बरतन की मांग की. ज्योति के पिता ने वर पक्ष को 1,00,151 रुपये भुगतान कर दिया और बरतन का सेट भी दे दिया. दोनों पक्षों की सहमति से 10 मई को बरात की तारीख तय हुई. 10 मई को बरात आयी. लेकिन, जयमाला की रस्म शुरू होने से पहले दूल्हे ने बाइक के लिए 50 हजार रुपये व एक भर सोने की चेन की मांग कर दी. ज्योति के पिता भुनेश्वर दास ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जतायी. कुछ घंटे बाद बरात बीना शादी के लौट गयी. 13 मई को लड़की के परिजनों ने दूल्हे पक्ष के घर जाकर शादी करने की विनती की. लेकिन, दूल्हे के परिजन शादी के पक्ष में नहीं दिखे. लड़की के पिता ने दहेज के पैसे व सामान लौटाने की बात कही. इतने पर लड़के वालों ने उन्हें बेइज्जत कर घर से निकाल दिया.

ज्योति बताती हैं कि वह 17 मई को महिला थाने में शिकायत करने पहुंची, वहां पांडेय जी नाम के किसी पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने के लिए वजीरगंज स्थित घटनास्थल पर जाना होगा. थाने की गाड़ी में तेल नहीं है. जीप में तेल भरवा देंगी तब ही एफआइआर दर्ज होगा. अभी तो सीधे बात कर रहे हैं, पुलिसिया भाषा में बात करना बाकी है.

उधर,महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने बताया कि वजीरगंज की कोई ज्योति कुमारी उनके थाने में शिकायत दर्ज कराने नहीं आई है. इधर, वजीरगंज थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने बताया कि यह मामला शादी-विवाह के दौरान मारपीट का है. इस मामले में सुलह के लिए दोनों पक्षों के लोग लगे हैं. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें