Advertisement
हत्या का प्रयास करनेवाले दो आरोपितों को भेजा गया जेल
बांकेबाजार : गोली कांड में गिरफ्तार अनिरुद्ध प्रसाद और शंकर रजक को रोशनगंज पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. गौरतलब हो कि शेरघाटी-इमामगंज मार्ग पर रोशनगंज थाने के सोनपुर गांव के पास शुक्रवार को इमामगंज के परसिया गांव निवासी श्यामनारायण प्रसाद को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी. थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने […]
बांकेबाजार : गोली कांड में गिरफ्तार अनिरुद्ध प्रसाद और शंकर रजक को रोशनगंज पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. गौरतलब हो कि शेरघाटी-इमामगंज मार्ग पर रोशनगंज थाने के सोनपुर गांव के पास शुक्रवार को इमामगंज के परसिया गांव निवासी श्यामनारायण प्रसाद को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी.
थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि घायल की पत्नी मीना देवी ने रोशनगंज थाने में रानीगंज के शिवकुमार समेत छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि भलुहार गांव के अनिरुद्ध प्रसाद ने अपराधियों को अपने घर में पनाह दी थी. मुख्य आरोपित शिव कुमार और इमामगंज थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के रहने वाले शंकर रजक दोनों घटना के बाद अनिरुद्ध प्रसाद के घर में ठहरे थे. दोनों को थाने में पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर रविवार को जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement